मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

हत्या के मामले में फरार दुलर्भ कश्यप गैंग का 1 सदस्य गिरफ्तार, आरोपी पर था 3 हजार का इनाम - durlabh kashyap gang member

इंदौर के हत्या के मामले में फरार चल रहे दुलर्भ कश्यप गैंग के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है. आरोपी पर तीन हजार का इनाम था.

Indore Crime News
दुलर्भ कश्यप गैंग के एक सदस्य गिरफ्तार

By

Published : Apr 23, 2023, 6:36 PM IST

इंदौर।मध्यप्रदेश के आर्थिक राजधानी थाना क्षेत्र हीरा नगर थाना में पिछले दिनों बीजेपी नेता के बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी. इस पूरे मामले में फरार चल रहे पुलिस ने तीन हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है. बताया जा रहा है कि आरोपी कुख्यात दुर्लभ कश्यप गैंग का सदस्य है.

आरोपी ने रचा था बीजेपी नेता के बेटे की हत्या की साजिश: पिछले दिनों इंदौर के हीरा नगर थाना क्षेत्र में अनिल दीक्षित की रंजिश के चलते गोली मारकर हत्या की घटना को अंजाम दिया गया था. इस पूरे मामले में सौरभ उर्फ बिट्टू गोड भी प्रमुख आरोपी था. यह लोग जेल से छूटने के बाद लगातार गवाहों को धमका रहे थे. इसके चलते उनके खिलाफ एरोड्रम और मल्हारगंज थाने पर भी केस दर्ज किया है, लेकिन वह नहीं मिल रहे थे. इसके चलते उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किए गए थे. आरोपियों की पुलिस को लगातार तलाश थी.

Also Read

फरार दुलर्भ कश्यप गैंग के एक सदस्य गिरफ्तार:सूचना के आधार पर इंदौर क्राइम ब्रांच की एक टीम ने घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी पर पुलिस ने तीन हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया था. पकड़ा गया आरोपी कुख्यात दुर्लभ कश्यप गैंग का सदस्य बताया जा रहा है. आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद राजस्थान सहित अन्य जगह पर फरार चल रहा था. हत्याकांड के बाद वह गवाहों को भी लगातार धमका रहा था. फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ करने में जुटी हुई है. फरारी के दौरान आरोपी की किन लोगों से मदद ली जा रही थी. इनके बारे में भी जानकारी खंगाली जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details