मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

विवाद के बाद पति ने पत्नी को घर से निकाला, दहेज और अवैध संबंध का मामला - Indore wife lodged FIR against husband

इंदौर में दहेज संबंधित मामले लगातार सामने आ रहे हैं. ऐसे ही एक मामले में पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Indore Crime News
इंदौर क्राइम न्यूज

By

Published : Apr 21, 2023, 6:29 PM IST

इंदौर।शहर के भवरकुआं थाना क्षेत्र में रहने वाली एक पीड़िता ने अपने पति और सास के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का प्रकरण दर्ज करवाया है. पीड़िता का आरोप है कि, उसके पति का किसी अन्य महिला के साथ अवैध संबंध था. विरोध करने पर उसके साथ वह मारपीट करता और जान से मारने की धमकी देता है. शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

अवैध संबंध का आरोप:पूरा मामला इंदौर के भंवरकुआं थाना क्षेत्र का है. पीड़िता ने बताया कि "ससुराल पक्ष के लोग दहेज की मांग को लेकर लगातार परेशान करते हैं. पति का किसी महिला के साथ अवैध संबंध भी है. विरोध करने पर पति मारपीट करता है. सास से जब शिकायत की तो सास भी विरोध में ही बात करती थी."

इस खबर से मिलती-जुलती ये खबरें जरूर पढ़ें...

पति ने घर से भगाया बाहर:पीड़िता का कहना है कि " जिस महिला के साथ उसके पति के संबंध हैं उसके एक बेटी भी है. बेटी होने की जानकारी के बाद घर में हंगामा हो गया. पति और सास ने उसे घर से बाहर कर दिया. मामले में पीड़िता ने पति और सास के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज करवाया है." पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details