इंदौर।जिले में हर दिन आपराधिक घटनाएं सामने आती रहती है. विजयनगर पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान भिंड के रहने वाले एक युवक के पास से एक पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. वहीं शहर में एक महिला से चेन लूट की घटना भी हुई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है. इसके अलावा 72 वर्षीय बुजुर्ग महिला की शिकायत पर पुलिस ने 2 लाख 60 हजार रुपए दिलाने का सराहनीय काम भी किया है.
पुलिस को युवक के पास मिली पिस्टल: इंदौर के विजय नगर थाना क्षेत्र में चेकिंग के दौरान पुलिस को एक युवक के पास से एक पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद मिले हैं. पुलिस ने बताया कि युवक मूल रूप से भिंड का रहने वाला है. उसका नाम सतवीर परिहार है, पूछताछ में पता चला है कि उसके घर पर यह हथियार रखा हुआ था और वह इंदौर में निजी कंपनी में काम करता है. वह घर से अपने हथियार ले आया था. फिलहाल पुलिस को उसकी बातें पर विश्वास नहीं हो रहा है और उससे हथियार के संबंध में पूछताछ की जा रही है.
Indore Crime इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती, अंजाम हुआ दुष्कर्म, आरोपी इंजीनियर महाराष्ट्र से गिरफ्तार VIDEO
बजुर्ग महिला के ऑनलाइन पैसे निकाले: वहीं शहर में 72 वर्षीय बुजुर्ग हरि आहूजा निवासी लसूडिया ने ऑनलाइन पैसे की ठगी की शिकायत की थी. जिस पर जोन 2 के डीसीपी संपत उपाध्याय द्वारा साइबर सेल के पुलिसकर्मियों को पूरे मामले में छानबीन के आदेश दिए गए. जिसमें चौंकाने वाला मामला सामने आया. एक नाबालिग द्वारा खुद के मोबाइल से पेटीएम पर बुजुर्ग महिला का डेबिट कार्ड की जानकारी अपलोड कर ली थी. फिर लगातार वह खरीदी से लेकर अपने शौक पूरे करने लगा. नाबालिग द्वारा 5 फरवरी 2022 से 5 मई 2022 तक 2 लाख 60 हजार की राशि खर्च की गई. यह राशि कुछ कपड़े खरीदने और 35 हजार की चाय की दुकान का बिल चुकाने की है. जब पुलिस ने बारीकी से पेटीएम नंबर और अकाउंट नंबर की जानकारी जुटाई तो मोबाइल नंबर के आधार पर पुलिस नाबालिग तक पहुंची. फिर उससे पूछताछ की गई तो घटनाक्रम बताया. नाबालिग से महिला को पैसे वापस दिलाने का सराहनीय काम किया गया. इस काम को बेहतर रूप से निभाने के लिए जोन 2 डीसीपी द्वारा साइबर टीम को उचित पारितोषिक से नवाजा गया.
इंदौर में महिला का मंगलसूत्र लूटा: इसी तरह इंदौर के खरजराना क्षेत्र में चेन चोरी की घटनाओं में लगातार इजाफा होता जा रहा है. इसी कड़ी में इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र में एक महिला से चेन लूट की वारदात को बदमाशों ने अंजाम दिया है. यहां एक महिला से अज्ञात बाइक सवार युवक मंगलसूत्र छीन कर भाग गया. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है.