इंदौर। विजय नगर पुलिस ने तकरीबन 2 साल पहले ड्रग्स तस्करी करने वाली आंटी के नाम से मशूहर काजल जैन के खिलाफ एक बड़ी मुहिम की शुरुआत की थी इस पूरे मामले में ड्रग्स वाली आंटी को पुलिस ने पकड़ कर जेल पहुंचा दिया तो वही उसका बेटा यश लगातार फरार चल रहा था. जिसे पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है और अब से पूछताछ की जा रही है. विजय नगर थाना प्रभारी रविंद्र सिंह गुर्जर का कहना है कि ''आरोपी से पूछताछ की जा रही है और आने वाले दिनों में कुछ बड़े खुलासे किए जाएंगे''.
आरोपी पर 20000 का इनाम घोषित: विजय नगर पुलिस ने तकरीबन 2 साल पहले ड्रग्स सप्लाई करने के मामले में काजल जैन उर्फ आंटी को गिरफ्तार किया था. इस पूरे मामले में पुलिस ने उस दौरान कई कुछ बड़े खुलासे किए थे और ड्रग्स तस्करी के मामले में काजल जैन के बेटे यश जैन के खिलाफ भी विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया था. प्रकरण दर्ज होते ही आंटी का बेटा यश फरार हो गया था, पुलिस ने उसके खिलाफ 20 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया था. इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम ने उसे किसी मामले में पकड़ा है इसके बाद विजयनगर पुलिस दिल्ली पहुंची और दिल्ली पुलिस को पूरे मामले की जानकारी देकर प्रोडक्शन वारंट पर उसे इंदौर लेकर आई.