मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Indore Crime News: बदमाशों ने 2 मामलों में ऑनलाइन फ्रॉड करके ठगे 2 लाख से ज्यादा - MP News

इंदौर के दो पुलिस थाना क्षेत्रों में साइबर बदमाशों ने ऑनलाइन ठगी की. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. दोनों मामले में करीब ढाई लाख रुपये की ठगी हुई है.

Indore Crime News
साइबर बदमाशों ने की लाखों की ऑनलाइन ठगी

By

Published : Jun 17, 2023, 7:01 PM IST

इंदौर।शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लगातार ऑनलाइन ठगी की वारदात सामने आ रही है. इसी कड़ी में इंदौर के दो थाना क्षेत्रों में ऑनलाइन ठगी की वारदात सामने आई. बता दें कि इन दोनों वारदातों में व्यापारियों के साथ यूपीआई नंबर के आधार पर साइबर बदमाशों ने धोखाधड़ी की. ये दोनों घटनाएं मल्हारगंज थाना क्षेत्र व गांधीनगर थाना क्षेत्र में हुई हैं. पुलिस इन मामलों की जांच करने में जुटी हई है.(Indore Crime News)

96 हजार रुपये की ठगीःपहली घटना मल्हारगंज थाना क्षेत्र में हुई. राजमोहल्ला में रहने वाले नवदीप काबरा की ओर से थाने में शिकायत दर्ज करवाई गई. उन्होंने शिकायत में कहा कि उनका खाता आईडीएफसी बैंक में है और उसमें यूपीआई नंबर किसी को भी शेयर नहीं किया, लेकिन उसके बावजूद भी उनके बैंक अकाउंट से 96 हजार 900 रुपये खाताधारक मोनी बसेरा निवासी दक्षिण दिनाजपुर पश्चिम बंगाल के खाते में ट्रांसफर हो गए, जिस पर उन्होंने पूरे मामले में पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई.

1 लाख 43 हजार रुपये हुए ट्रांसफरःवहीं, दूसरा मामला गांधीनगर थाना क्षेत्र का है, जहां समर्थ सिटी गोमटगिरी के रहने वाले राजेश कुमार वर्मा ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई. उन्होंने शिकायत में कहा कि उनके एसबीआई के खाते में 1 लाख 43 हजार रुपये थे जोकि विभिन्न खातों में ट्रांसफर हो गए. जबकि उनके द्वारा किसी को यूपीआई नंबर या बैंक से जुड़ी कोई जानकारी नहीं बताई गई थी, जिसमें ट्रांसफर हुए खातों कि जब जानकारी जुटाई गई तो सामने आया 98 हजार की राशि एमआर सोनू नामक व्यक्ति जोकि आगरा यूपी के रहने वाले उनके खाते में गए हैं.

ये भी पढ़ें :-

पुलिस ने जांच की शुरूःवहीं 45 हजार रुपये वेस्ट बंगाल के रहने वाले श्याम चरण चौधरी नामक व्यक्ति के खाते में पहुंच गए. पुलिस ने पूरे मामले में फरियादी की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है. डीसीपी आदित्य मिश्रा ने कहा कि इन दोनों साइबर ठगी के मामलों पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर ली है. उन्होंने कहा कि जल्द ही इन आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details