इंदौर।शहर में बदमाशों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं. लसुड़िया थाना क्षेत्र में बर्थडे बनाने की नाम पर उत्पात मचाने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया और इंदौर के डीसीपी कोर्ट में पेश किया. जहां से उन्हें अलग तरह की सजा देकर दंडित किया गया. बता दें कि लसुडिया थाना क्षेत्र में एक युवक अपना जन्मदिन क्षेत्र में ही मौजूद अन्य युवकों के साथ मना रहा था. इसी दौरान युवक ने क्षेत्र में अपनी धमक जमाने के लिए बर्थडे का केक चाकू से काटकर मनााया.
3 युवकों को किया गिरफ्तार :इसके वीडियो के आधार पर लसुड़िया थाना पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया. उन्हें डीसीपी अभिषेक आनंद की कोर्ट में पेश किया गया, जहां से कोर्ट द्वारा राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत उन पर कार्रवाई की गई. उनकी ड्यूटी वृद्ध आश्रम में सेवा के लिए लगाई गई. इस दौरान तीनों आरोपियों द्वारा वृद्ध आश्रम में साफ सफाई की गई और उनकी सेवा की गई. इसकी मॉनिटरिंग लसूडिया पुलिस द्वारा की गई. पुलिस का कहना है कि चाकू से केक काटना समाज में दहशत फैलाता है.