मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर में दंपति ने किया आत्महत्या का प्रयास, पत्नी की मौत, पति का जारी है इलाज - Indore News

इंदौर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में दंपति ने आत्महत्या का प्रयास किया. इलाज के दौरान पत्नी की मौत हो गई, जबिक पति का इलाज चल रहा है. पुलिस इस मामले में जांच पड़ताल कर रही है.

Indore suicide case
इंदौर सुसाइड केस

By

Published : Jun 21, 2023, 8:04 PM IST

इंदौर:व्यावसायिक नगरीइंदौर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में एक दंपति ने सुसाइड कर लिया. जैसे ही पूरे मामले की जानकारी लगी तो आस-पास के लोगों ने दंपत्ति को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. रास्ते में पत्नी की मौत हो गई, तो वहीं पति का इलाज हॉस्पिटल में जारी है. दंपति ने आत्महत्या करने से पहले एक वीडियो भी बनाया था, जिसमें विभिन्न समस्या का जिक्र किया था. फिलहाल पुलिस पूरे मामले में जांच करने में जुटी हुई है.

कलेक्टर से लगाई थी गुहार: इंदौर के द्वारिकापुरी थाना क्षेत्र में रहने वाले दंपति ने कलेक्टर कार्यालय में समस्या को लेकर गुहार लगाई थी. जिसके बाद घर पहुंच कर दंपति ने सुसाइड कर लिया. जिसमें पत्नी की मौत हो गई, तो वही पति का इलाज जारी है. द्वारिकापुरी थाना प्रभारी अलका उपाध्याय के मुताबिक, "दंपत्ति ने अपने ही घर में जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. इसकी जानकारी लगते ही बड़ा भाई उन्हें हॉस्पिटल लेकर पहुंचा. जहां इलाज के दौरान पूजा की मौत हो गई. मृतक महिला के पति का इलाज जारी है."

यहां पढ़ें...

संपत्ति को लेकर परिवार में विवाद:बताया जा रहा है कि संपत्ति को लेकर परिवार में विवाद चल रहा था और इस पूरे मामले में कलेक्टर कार्यालय में भी शिकायत की गई थी, जिसमें दोनों ही परिवारों को आपसी सहमति से मामले का निपटारा करने के लिए कहा गया था, लेकिन अचानक दंपति ने घर पहुंचकर इस तरह का कदम उठा लिया. फिलहाल मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details