Indore Crime News: विवाद में देवरानी ने जेठानी पर फेंकी गर्म चाय, बच्ची जली
इंदौर में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. रविवार को विभिन्न थाना क्षेत्रों के क्राइम की कई घटनाएं सामने आईं. पढ़ें पूरी खबर.
इंदौर क्राइम न्यूज
By
Published : Mar 19, 2023, 5:59 PM IST
इंदौर। एमआईजी थाना क्षेत्र में देवरानी-जेठानी के विवाद में एक बच्ची चाय से बुरी तरह जल गई. पीड़ित बच्ची की मां पूजा ने बताया कि उसका देवरानी से किसी बात को लेकर विवाद हुआ. विवाद में देवरानी ने पूजा पर गर्म चाय फेंकी लेकिन इसी दौरान पूजा वहां से हट गई जिससे पूजा की बच्ची की पीठ पर गर्म चाय गिर गई. जिसके कारण वह बच्ची पूरी तरह से झुलस गई. पूजा ने मामले शिकायत एमआईजी पुलिस से की है. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
शादी का झांसा देकर दुष्कर्म: इंदौर की राउ थाना पुलिस ने दुष्कर्म के एक आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है. युवती को शादी का झांसा देकर युवक ने काफी दिनों तक उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए और जब पीड़िता ने शादी को कहा तो युवक ने इंकार कर दिया. इसके बाद पीड़िता ने मामले की शिकायत राउ थाना में दर्ज कराया. आरोप है कि पहले से शादीशुदा युवक ने पीड़िता को शादी का झांसा देकर 5 साल तक लगातार दुष्कर्म की घटना को अंजाम दे रहा है.
नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी: इंदौर में तुकोगंज थाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवक के साथ नौकरी दिलाने के नाम पर हजारों रुपए की ठगी हो गई. जानकारी के अनुसार विवेक के फोन पर एक अज्ञात नंबर से फोन आया और संबंधित व्यक्ति ने उसे खुद को गगन यादव निवासी ग्वालियर का होना बताया. साथ ही विवेक को यह आश्वासन दिया कि उसे एक मल्टीनेशनल कंपनी में नौकरी दिलवा देगा. युवक उसकी बातों में आ गया. आरोपी ने विवेक को झांसे में लेकर गूगल पे के माध्यम से 39 हजार रुपये ट्रांसफर करवा लिए. इसके बाद युवक को अपने साथ हुई ठगी का अहसास हुआ और उसने पूरे मामले की शिकायत की. पुलिस ने मोबाइल नंबर के धारक के साथ ही आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
महिला से लूट: इंदौर के विजय नगर थाना क्षेत्र में एक बैग लूट की घटना सामने आई है. पीड़ित भावना जोशी ने पुलिस को बताया कि दोपहर में वह अपने घर की तरफ ब्राउन कलर का बैग लेकर पैदल जा रही थी तभी बड़ौदा बैंक के सामने से बाइक पर सवार आए 3 अज्ञात बदमाश से पीछे से बैग छीनकर वहां से फरार हो गए. पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.