मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Indore Crime News: रुपये डबल करने और संतान होने का आश्वासन देकर महिला से 8 लाख की ठगी, पुलिस ने चार आरोपियों को किया गिरफ्तार - एमपी हिंदी न्यूज

इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र में तंत्र साधनाओं के माध्यम से महिला को संतान होने का आश्वासन और रुपये दुगुना करने का लालच देकर 8 लाख रुपए ठग लिए थे. जब पीड़िता को तंत्र साधना से किसी तरह की कोई राहत नहीं मिली तो उसने पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तांत्रिक के 4 साथियों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि तांत्रिक की तलाश में पुलिस जुटी हुई है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही तांत्रिक को गिरफ्तार किया जाएगा.

cheated with woman 8 lakhs in indore
इंदौर संतान होने का आश्वासन देकर 8 लाख की ठगी

By

Published : Nov 10, 2022, 4:10 PM IST

Updated : Nov 10, 2022, 4:17 PM IST

इंदौर।बाणगंगा पुलिस ने एक निसंतान महिला से तांत्रिक अनुष्ठान करवाने के नाम पर 8 लाख की ठगी करने वाली एक गैंग के चार और सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इनके दो साथी पूर्व में पकड़े जा चुके हैं, जबकि सरगना की तलाश की जा रही है. आरोपियों ने महिला को नोट डबल करने का भी लालच दिया था, वहीं बताया जा रहा है कि पुलिस ने जाकिर खान मंसूरी, दीपक मंगल सहित अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

ठगी करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार

आरोपियों के झासे में आई महिला: जानकारी के अनुसार, आरोपियों ने ग्राम जाखिया निवासी किरण कोर नोट दोगुना करने का लालच देकर 8 लाख लिए थे. महिला ने उन्हें बताया था कि उनकी कोई कोई संतान नहीं है, इस पर आरोपियों ने तांत्रिक क्रिया करने के नाम पर एक तांत्रिक जो कि अहमदाबाद गुजरात का रहने वाला था उससे संपर्क करवाया, उसने महिला को आश्वासन दिया था कि 8 लाख की बोरी उसकी तंत्रक्रिया के माध्यम से दुगनी हो जाएगी और उसको संतान की भी प्राप्ति होगी. जैसे ही महिला ने तांत्रिक के कहे अनुसार बोरी में बांधकर 8 लाख रुपये रखे और तंत्र क्रिया करने के बाद उस बोरी को छुपा कर रख दिया.

MP Khandwa Rape : शरीर मे घुसे जिन्न को भगाने के लिए शारीरिक संबंध बनाने पड़ेंगे, शिक्षिका से तांत्रिक ने किया रेप, 4 लाख रुपए भी वसूले

बोरी से गायब से 8 लाख रुपये:काफी दिनों बाद जब बोरी को खोलकर देखा तो उसमें रखे 8 लाख रुपये गायब थे. इसके बाद पीड़िता ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस थाने में की. पुलिस ने पूरे मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया तो वहीं अन्य आरोपियों की तलाश करने में पुलिस जुटी हुई है, और जल्द ही उन्हें पकड़ने की बात भी कही जा रही है।

Last Updated : Nov 10, 2022, 4:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details