मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर में महिला के साथ हुई चेन लूट, सीसीटीवी और बाइक नंबर के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस - chain snatching in indore

इंदौर के जूनी इंदौर थाना क्षेत्र में महिला की चेन को बाइक सवार बदमाश लूट कर फरार हो गए. पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की तलाश शुरू कर दी है.

chain robbery with woman in indore
इंदौर में महिला के साथ हुई चेन लूट

By

Published : Jun 7, 2023, 10:55 PM IST

इंदौर।शहर के जूनी इंदौर थाना क्षेत्र में पैदल जा रही महिला के साथ लूट की वारदात हुई है. घटना के बाद इलाके से बाइक पर फरार होते हुए दोनों आरोपी सीसीटीवी फुटेज में कैद हुए हैं. पुलिस ने महिला की शिकायत पर बदमाशों की तलाश शुरू की तो बाइक पर नंबर नहीं थे और आरोपियों के चेहरे पर मास्क लगे हुए थे. पुलिस द्वारा दोनों ही बाइक सवार बदमाशों की तलाश की जा रही है.

क्या कहते हैं एडीसीपी:एडिशनल डीसीपी अभिनय विश्वकर्मा के अनुसार, पैदल जा रही एक महिला घर से किसी काम के लिए निकली थी, तभी बाइक पर आ रहे दो बदमाशों ने उसके गले पर झपट्टा मारा और सोने की चेन लेकर फरार हो गए. घटना के बाद महिला द्वारा तुरंत पुलिस को सूचना दी गई. घटना के बाद एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया, जिसमें आरोपी बाइक पर जाते हुए दिखाई दे रहे हैं. फिलहाल, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस दोनों आरोपियों की तलाश कर रही है.

ये खबरें भी पढ़ें...

इंदौर में बुजुर्ग महिला से लुट:इंदौर के विजय नगर थाना क्षेत्र स्कीम नंबर 74 में रहने वाली 74 वर्षीय पुष्पा मांडगे नामक महिला के साथ बदमाशों ने सोने को छूकर डबल करने बात कही. उसके बाद लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है. फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. विजय नगर पुलिस द्वारा बताया गया कि बुजुर्ग महिला ने थाने पर आकर शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर आसपास लगे तमाम सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details