हिन्दू युवती का बर्थडे सेलीब्रेट करने मुस्लिम युवकों ने नाम बदलकर किए होटल के रूम बुक, पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ की सख्त कार्रवाई - एमपी की ताजा खबर
Indore Crime News: इंदौर में नाबालिग युवती से अभद्रता करने के मामले में कार्रवाई की गई है. होटल संचालक को शक होने के बाद पूरी कार्रवाई की गई. अब पूरे मामले में पुलिस ने शिकायत के आधार पर कानूनी एक्शन लिया है. इनके अलावा कई और मामलों में भी इंदौर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है.
इंदौर।शहर में फिर एक बार नाबालिग युवती को बहला फुसला कर होटल लेकर पहुंचे दो युवकों को पुलिस ने पकड़ कर सलाखों के पीछे कर दिया है. दोनों ही युवक वर्ग विशेष धर्म के हैं और अपना नाम बदलकर रूम बुक किया और फिर बाद में जब होटल संचालक को शक हुआ तो पूरा मामले का खुलासा हुआ. पूरे मामले पुलिस ने शिकायत के आधार पर वैधानिक कार्रवाई की है.
क्या है पूरा मामला: दरअसल लव जेहाद और तमाम नाबालिक बच्चियों के साथ हो रही घटनाओं को रोकने के लिए कई सामाजिक संगठन काम कर रहे हैं. लेकिन कुछ बदमाश इन सामाजिक संगठनों की आंखों में धूल झोंकते हुए करतूत करते हुए नजर आ रहे हैं. मामला लसूडिया थाना क्षेत्र के सैफरन होटल का है, होटल संचालन करने वाली एक महिला ने पूरे मामले में लसूड़िया थाने पर शिकायत दर्ज कराई की चार लोग होटल में रुकने आए थे. जिनमें से दो लड़के और दो लड़कियां थी.
उन्होंने अपना आईडी कार्ड व्हाट्सएप पर सॉफ्ट कॉपी में दिया था. होटल नंबर 303 और 306 कुलदीप जैन और प्रेम रमेश कुमार के नाम से बुक किया हुआ था. लेकिन जब युवकों पर शक हुआ तो पूरे मामले में होटल कर्मचारियों ने उन्हें नीचे जान पहचान के लिए बुलाया और कई देर तक नाम पूछने और आईडी प्रूफ मांगने पर नहीं देने पर लड़कियों ने उनके नाम बताएं और जब उनके ओरिजिनल आधार कार्ड देखे गए तो पूरे मामले की शिकायत पुलिस को की गई है.
वही, जब पुलिस के पास पूरा मामला पहुंचा तो पकड़े गए युवकों से जब सख्ती से पूछताछ की गई तो युवकों ने अपने नाम इरफान पिता राशिद खान और रहमान पिता अशरफ खान सामने आया है. इनके खिलाफ 420 सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है. वहीं, युवतियों से दोनो युवकों ने हिंदू नाम रखकर सोशल मीडिया के माध्यम से दोस्ती की उसके बाद एक युवती का बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए दोनो युवतियों को दोनो युवकों ने होटल बुलाया था, लेकिन पूरे मामले में खुलासा होने के बाद पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
मोबाइल टावरों में लगी हुई बैटरी चोरी:इंदौर के ग्रामीण थाना क्षेत्र में मोबाइल टावर में से बैटरी चुराने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया है. क्राइम ब्रांच एडिशनल डीसीपी द्वारा बताया गया कि खुड़ैल थाना क्षेत्र में लगातार मोबाइल टावरों में लगी बैटरीया चोरी होने की वारदात सामने आ रही थी. जिसे लेकर पुलिस लगातार बदमाशों की तलाश में जुटी थी. वहीं, पुलिस की सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच और खुड़ैल पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए बैटरियां चोरी करने वाले आरोपी अविनेश अहिरवार रामकृष्ण जाटव और जितेंद्र उर्फ जीतू पाटीदार को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने एयरटेल आइडिया कंपनी के टावरों की लगी बेटियां चोरी की थी. वहीं, पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि एक आरोपी अविनेश अहिरवार कंपनियों में पिकअप वाहन से माल सप्लाई करने का काम करता है. इसने अपने साथियों को साथ मिलकर टावरों में लगी बैटरियां चोरी करने की योजना बनाई थी और वारदात को अंजाम भी दिया था. उस दौरान कंपनी के लोगों द्वारा एक आरोपी को पकड़ लिया गया था. वही तीन फरार हो गए थे, जिन्हें क्राइम ब्रांच और खुड़ैल पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों से पुलिस पूछताछ में जुटी है.
मोबाइल लूटने वाली गैंग के दो सदस्यों गिरफ्तार:इंदौर की हीरानगर थाना क्षेत्र में रहने वाली फरियादी महिला स्वयं के पति के साथ गरबे के रिहर्सल करने के लिए जा रही थी. तभी बदमाशों ने पीछा करते हुए मोबाइल लूट कर फरार हो गए थे. महिला की शिकायत के अनुसार पुलिस द्वारा लगातार तमाम सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे थे. इसी के तहत दो बदमाशों को चिन्हित किया गया और उन्हें पकड़ा गया, तो उन्होंने अपना नाम प्रथम और खुशाल उर्फ विक्की को पकड़ा है, जो कि छोटा बागडदा का क्षेत्र के रहने वाले हैं. पुलिस द्वारा दोनों ही पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ में जुटी हुई है. ताकि अन्य लूटपाट और चोरी की घटनाओं का खुलासा हो सके, तो वही उनके पुराने आपराधिक रिकार्ड भी खंगाले जा रहे हैं.
मादक प्रदार्थ की तस्करी करने वाले गिरफ्तार: इंदौर खजराना थाना पुलिस ने ऑपरेशन प्रहार के तहत कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को 15 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया है. जो अपने जूते में ब्राउन शुगर छुपा कर सप्लाई करने के लिए आया था. जानकारी देते हुए एडिशनल डीसीपी क्राइम राजेश दंडोतिया ने बताया कि क्राइम ब्रांच की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक युवक ब्राउन शुगर की तस्करी के लिए क्षेत्र में घूम रहा है. वहीं, खजराना थाना और क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा घेराबंदी कर आरोपी विनय सरवन निवासी मुमताज बाग कॉलोनी को पकड़ा. जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से कुछ भी नहीं मिला, लेकिन जब उसके जूते की तलाशी ली गई तो उसमें 15 ग्राम ब्राउन शुगर छुपा कर रखी हुई थी. पकड़े गए आरोपों पर पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर उसे गिरफ्तार किया है. उससे पूछताछ शुरू की है कि वह ब्राउन शुगर कहां से लाया था और किस देने जा रहा था इसके बारे में पुलिस पूछताछ करने में जुटी हुई है.