मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Indore Crime News: पिकअप से गोवंशो की तस्करी, पुलिस ने कार्रवाई कर आरोपियों को पकड़ा - इंदौर क्राइम न्यूज

इंदौर के तेजाजी नगर थाना क्षेत्र में अवैध तरीके से बड़ी मात्रा में गोवंशो को भरकर ले जाया जा रहा था. जैसे ही पूरे मामले की जानकारी बजरंग दल कार्यकर्ताओं को लगी उन्होंने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने पिकअप को जब्त कर पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

indore crime news
इंदौर क्राइम न्यूज

By

Published : Apr 26, 2023, 8:55 PM IST

इंदौर।तेजाजी नगर पुलिस को बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने यह सूचना दी कि तेजाजी नगर थाना क्षेत्र में एक पिकअप गाड़ी में 5 गोवंश जिसमें बछड़े भी शामिल है उन्हें काटने के लिए सिमरोल थाना क्षेत्र में ले जाया जा रहा है. जैसी ही पूरे मामले की सूचना बजरंग दल कार्यकर्ताओं के द्वारा तेजाजी नगर पुलिस को मिली, तेजाजी नगर पुलिस ने इस पूरे ही मामले में घेराबंदी कर एक पिकअप गाड़ी को रोका और जब उसकी तलाशी ली तो उसमें अवैध तरीके से गोवंश मिले. पकड़े गए आरोपी राकेश यादव, पप्पू मालवीय, शुभम एवं जितेंद्र शुक्ला से पूछताछ की गई तो उनके द्वारा किसी तरह के कोई साक्ष्य पुलिस के समक्ष प्रस्तुत नहीं किए गए कि आखिर किन कारणों के चलते सिमरोल थाना क्षेत्र में इनको ले जाया जा रहा था.

Also Read

आरोपियों के द्वारा जिन गाय के बछड़ों को सिमरोल थाना क्षेत्र में ले जाया जा रहा था वह खेती के उपयोग के भी नहीं थे. जिसके कारण पुलिस को यह आशंका उत्पन्न हुई कि केड़ों को कटने के लिए संभवत ले जाया जा रहा था. जिसके चलते पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता के साथ ही विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. फिलहाल अब देखना होगा कि इस पूरे मामले में पुलिस आगे किस तरह से कार्रवाई करती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details