इंदौर।आर्थिक राजधानी इंदौर में पिछले महीने जेल प्रहरी और उनके बेटे पर गाड़ी चढ़ाने का मामला सामने आया था. एरोड्रम पुलिस ने 3 आरोपियो को धड़ दबोचा है. इस मामले में अभी दो और आरोपियों की तलाश की जा रही है. वहीं, अन्य बदमाशों की तलाश के लिए विभिन्न स्थानों पर दबिश दी जा रही है. बताया जाता है कि कार पार्किंग को लेकर जेल प्रहरी के बेटे से आरोपियों का विवाद हुआ था.
जेल प्रहरी पर चार पहिया वाहन चढ़ाने का मामला:यह घटना 7 अप्रैल देर शाम की है. जब अनाज मंडी के सेंट्रल वेयरहाउस में आरोपी अमन शुक्ला और शिव द्वारा ट्रक का कांच फोड़कर गाड़ी पार्क करने को लेकर एक युवक से विवाद किया जा रहा था. उसी दौरान धार जिले में पदस्थ जिला जेल प्रहरी हरीश शर्मा निवासी कृष्णा वाटिका अपने बेटे के साथ विवाद को लेकर बदमाशों को समझाइश देने के लिए पहुंचे. बदमाशों ने जेल प्रहरी और उनके बेटे पर ही चार पहिया वाहन चढ़ाकर उनको मारने की कोशिश की थी.