मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Indore Crime News: बीटेक की छात्रा ने की सुसाइड, जांच में जुटी पुलिस - इंदौर में सुसाइड का केस

इंदौर में सुसाइड के मामले बढ़ते जा रहे हैं. शहर के भंवरकुआं थाना क्षेत्र में बीटेक की छात्रा ने सुसाइड कर लिया है. भंवरकुआं पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

BTech girl student commits suicide in Indore
इंदौर में बीटेक की छात्रा ने की सुसाइड

By

Published : Apr 5, 2023, 11:06 PM IST

इंदौर में बीटेक की छात्रा ने की सुसाइड

इंदौर।एमपी के इंदौर में आत्महत्याओं के मामले में इजाफा हुआ है. इसी कड़ी में इंदौर के भंवरकुआं थाना क्षेत्र में बीटेक की पढ़ाई करने वाली छात्रा ने घर में सुसाइड कर लिया. घटना के वक्त युवती घर में अकेली थी. पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

जानिए पूरी घटना:जानकारी के मुताबिक, रिंकी सतना की रहने वाली थी, लेकिन बीटेक की पढ़ाई करने के लिए अपने भाई के साथ भवर कुआं थाना क्षेत्र में एक मकान लेकर किराए से रह रही थी. बीटेक की पढ़ाई करने के साथ-साथ एक प्राइवेट नौकरी भी रिंकी कर रही थी. लेकिन देर रात जब वह घर पर अकेली थी, तब उसने आत्महत्या कर ली. जब भाई देर रात घर लौटा तो काफी देर तक उसने दरवाजा खटखटाया. भाई ने मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए इंदौर जिला अस्पताल भेज दिया है. पुलिस ने परिजनों के बयानों के आधार पर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. पुलिस मृतिका के मोबाइल फोन के आधार पर ही जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है.

ये खबरें भी पढ़ें..

मौत के कारणों का पता नहीं चला: मृतक छात्रा के बड़े भाई ने कहा कि "यह मेरी बहन थी. वह बीटेक की पढ़ाई कर रही थी. छात्रा की उम्र 25 साल थी. अचानक उसने सुसाइड कर लिया. मौत क्यों की इसका पता नहीं है." थाना भवरकुआ के जांच अधिकारी अनुज कुमार झा ने बताया कि "बीटेक की छात्रा रिंकी सतना जिले की निवासी थी. वह बीटेक की पढ़ाई कर रही थी और प्राइवेट जॉब भी करती थी. यहां भवर कुआं थाना क्षेत्र में किराए के मकान में भाई के साथ रहती थी. पुलिस आत्महत्या के मामले की जांच पड़ताल कर रही है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details