मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Indore Crime News: इंदौर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, ऑफिसों में चोरी करने वाले आरोपी गिरफ्तार

नशे के लिए नकबजनी की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है. आरोपियों ने नौलक्खा काम्प्लेक्स में 6 ऑफिसों के ताले तोड़कर 5 लाख 50 हजार नगदी और अन्य लैपटॉप सहित सामान पर किया हाथ साफ किया. तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर 3 लाख 66 हजार नगर और दो लैपटॉप बरामद कर लिए हैं.

Indore crime news
इंदौर क्राइम न्यूज

By

Published : Jan 22, 2023, 10:42 PM IST

इंदौर। जूनि इंदौर थाना क्षेत्र के नौलक्खा कॉन्प्लेक्स में हुई नकबजनी के मामले में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर 3 आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी नशे के आदी हैं. नशे के लिए चोरी नकबजनी की वारदातों को अंजाम देते हैं. पिछली रात 6 ऑफिसों के ताले तोड़कर लगभग 5 लाख 50 हजार नगदी और दो लैपटॉप सहित अन्य सामान लेकर फरार हो गए थे. पुलिस ने आरोपियों से 2 लैपटॉप अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान और 3 लाख 66 हजार नगदी बरामद की है.

3 लाख 66 हजार नगदी बरामद:पकड़े गए आरोपी विट्ठल उर्फ हर्ष यादव,हर्ष ठाकुर ओर रितेश पवार से शहर में अन्य और भी घटनाओं के मामले में पूछताछ की जा रही है. तीनों ही आरोपी नशे के आदी हैं. प्रापर्टी व्यवसाय और फाइनेंस कंपनी के ऑफिस को देर रात निशाना बनाया था. पुलिस ने 24 घंटे के भीतर आरोपियों को पकड़कर माल बरामद कर लिया है. फिलहाल पूरे ही मामले में पुलिस पकड़ गए आरोपियों से काफी बारीकी से पूछताछ करने में जुटी हुई है.

स्कूटी सवार युवतियों का पर्श चोरी:शहर में चेन और मोबाइल स्नैचिंग के बाद अब पर्स चोरी की घटनाएं भी सामने आ रही हैं भंवरकुआं थाना में मुख्य मार्ग से गुजर रही दो स्कूटी सवार युवतियों से तीन अज्ञात बाइक सवार बदमाशों द्वारा पर्स चोरी की वारदात को अंजाम दिया. पीड़िता द्वारा पुलिस को बताया गया कि वह जब रास्ते से गुजर रही थी, तो उन्हें तीन अज्ञात बाइक सवारों द्वारा ओवरटेक किया गया. अचानक जब युवती ने अपना पर्स देखा तो वह गायब था. युवतियों को आज शंका है कि तीन अज्ञात बदमाशों द्वारा ही चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है. शिकायत के बाद पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.जिस युवती का पर्स चोरी हुआ वह एक बैंक में मैनेजर है.

हैवान पति, पत्नी सहित 2 बच्चों को मारकर आंगन में दफनाया, 2 महीने बाद दरिंदगी का खुलासा

पुलिसकर्मी लाइन अटैच:पिछले दिनों इंदौर के चंदन नगर थाने के अंदर आरएसएस कार्यकर्ता के साथ मारपीट हुई थी. उस पूरे ही मामले में आरएसएस कार्यकर्ताओ ने जमकर हंगामा करते हुए मारपीट करने वाले पुलिस कर्मियों पर करवाई करने की मांग की थी. उस मामले में पुलिस के अधिकारियों ने जांच कर दोषी पुलिसकर्मी पर करवाई करते हुए लाइन अटैच कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details