इंदौर।शहर में आत्महत्या के मामलों में लगातार इजाफा होता जा रहा है. इसी कड़ी में बाणगंगा थाना क्षेत्र में रहने वाले बीजेपी युवा मोर्चा (भाजयुमो) के नेता के भाई ने आत्महत्या कर ली है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अरविंदो हॉस्पिटल पहुंचाया. वहीं, पुलिस परिजनों के बयानों के आधार पर केस दर्ज कर जांच करने में जुट गई है. इस मामले को जांच के लिए पुलिस ने युवक के कमरे की तलाशी ली. इस दौरान उन्हें टूटा हुआ मोबाइल बरामद हुआ है और किसी तरह का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है.
शादी समारोह में गए हुए थे दोनों भाईः जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के नंदबाग में रहने वाले बीजेपी युवा मोर्चा की कार्यकारिणी सदस्य के भाई ने अपने ही घर में आत्महत्या कर ली है. बताया जा रहा है कि घटना के कुछ देर पहले युवक एवं उनके भाई एक शादी समारोह में साथ में बैठे हुए थे. इसके बाद युवक ने अपने भाई को कुछ काम होने के चलते घर जाने को कहा, तो वह घर आ गया. इसके कुछ देर बाद उसका भाई भी घर पहुंच गया. जब उसने दरवाजा खोल कर देखा तो उसका भाई अचेत अवस्था में पड़ा हुआ है. युवा नेता तुरंत अपने भाई को लेकर निजी हॉस्पिटल पहुंचा, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. हॉस्पिटल से इस मामले की सूचना बाणगंगा थाना को दी गई. पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर लिए हैं और उसके आधार पर जांच शुरू कर दी है.