इंदौर। एमपी के इंदौर में महिलाओं से संबंधी घटनाओं में कमी नहीं आ रही है. इन दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इंदौर पुलिस वीडियो के आधार पर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कर रही है.
इंदौर के डीसीपी अभिषेक आनंद ने बताया कि "पूरा मामला इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र का है, लसूड़िया थाना क्षेत्र में एक बाइक सवार बदमाश ने पैदल जा रही लड़की के साथ छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया. पीड़ित लड़की मामले की शिकायत लेकर लसूड़िया थाने गई, तो लसूडिया थाना प्रभारी ने मात्र आवेदन पर पूरे मामले में जांच के बाद कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है. जैसे ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और अधिकारियों तक पहुंचा तो अधिकारियों ने इस पूरे मामले में थाना प्रभारी को सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं."