बजरंग दल ने मुस्लिम युवक को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया इंदौर। लव जिहाद की घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. इसी कड़ी में इंदौर के बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने लव जिहाद की आशंका के चलते एक युवक को पकड़ा और छत्रीपुरा पुलिस के हवाले कर दिया. जब पुलिस के द्वारा पकड़े गए आरोपी का मोबाइल फोन चेक किया गया तो उसमें कई और युवतियों के भी अश्लील वीडियो और फोटो मिले. पुलिस इस केस की जांच करने में जुट गई है.
खुलेआम नशाखोरी कर रहे थे लड़का-लड़कीः इंदौर में बजरंग दल कार्यकर्ता लगातार लव जिहाद की बढ़ती घटनाओं को लेकर मोर्चा संभाले हुए हैं. बजरंग दल इंदौर विभाग सयोंजक तन्नू शर्मा ने बताया कि बजरंग दल के कार्यकर्ता देर रात गंगवाल बस स्टैंड गए थे. वहां उन्होंने देखा कि कुछ मुस्लिम युवक एक होटल के बाहर एक हिंदू लड़की के साथ चरस पाउडर जैसा नशाखोरी कर उस लड़की के साथ खुलेआम अश्लील हरकतें कर रहे थे. तब बजरंग दल कार्यकर्ताओ ने उनके पास जाकर पूछा कि आप इस लड़की के साथ आधी रात में गंगवाल बस स्टैंड पर क्या कर रहे हो. खुलेआम नशाखोरी भी कर रहे हो. बजरंग दल कार्यकर्ताओ को उन पर शंका हुई और उनसे उनका परिचय पूछा तो उन्होंने मुस्लिम वर्ग का होना बताया.
Indore Love Jihad Case: नाम बदलकर युवक ने किया शादीशुदा हिंदू महिला का रेप, धर्म परिवतर्न का दबाव
बजरंग दल कार्यकर्ता घायलःइसमें एक युवक का नाम ओसाम खान निवासी चंदन नगर रानी बाग होना बताया. वहीं लड़की से भी उसका परिचय पूछा तो लड़की ने हिंदू होना बताया. वह इंदौर के गोरी नगर की रहने वाली थी. इस पर बजरंग दल ने लड़की के परिजनों को सूचना देकर थाना छत्रीपुरा बुलाया और उन्हें बताया कि आपकी लड़की मुस्लिम लड़के के साथ आधी रात में नशा कर होटल के बाहर घूम रही है. जब बजरंगी मुस्लिम युवक और लड़की को थाना छत्रीपुरा ले जाने लगे तभी उसमें से एक मुस्लिम युवक ने खटकेदार चाकू खोला और भागने लगा. इस आपाधापी में बजरंग दल का एक कार्यकर्ता अर्पित घायल हो गया. उसके एक अन्य साथी को स्थानीय लोगों ने पकड़कर पिटाई भी कर दी और उसे थाना छत्रीपुरा के सुपुर्द कर दिया.
बजरंग दल ने दर्ज कराई एफआईआरःबजरंग दल के विभाग सयोंजक तंन्नु शर्मा के साथ सैकड़ो बजरंगी थाने पहुंचे और आरोपी ओसाम खान के खिलाफ fir दर्ज करवाई. वही जब लड़की के परिजनों से भी कहा कि आप भी आरोपी के खिलाफ fir दर्ज करवायें. इसपर लड़की के परिजनों ने बदनामी के डर से आरोपी के खिलाफ कोई fir नहीं करवाई. जब बजरंग दल ककार्यकर्ता ने लड़की के मोबाइल की डिटेल वीडियो फोटो देखे तो मामला लव जिहाद का निकला. मुस्लिम लड़का ओसाम खान ने उस हिंदू लड़की को अपने प्रेम जाल फसा रखा था और उसे नशाखोरी भी करवाता था. लड़की के साथ खुल्लम-खुल्ला चाकू निकालते हुए वीडियो और फोटो पुलिस को मिले. साथ ही पकड़े गए युवक के पास मिले मोबाइल में कई और हिंदू युवतियों और महिलाओं के अश्लील फोटो वीडियो मिले हैं. पुलिस पूरे मामले में अब आगे सख्त कार्रवाई करने की बात कर रही है.