मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंंदौर में एयरलाइंस कंपनी के मैनेजर के बेटे ने ब्यूटीशियन को शादी का झांसा देकर किया रेप

इंदौर की चंदन नगर थाना पुलिस ने एयरलाइंस मैनेजर के बेटे के खिलाफ रेप सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है. पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. युवक ने युवती के कुछ आपत्तिजनक वीडियो भी बना लिए. इन्हें वायरल करने की धमकी देकर वह लगातार शारीरिक शोषण करता रहा.

raped beautician pretext of marriage
ब्यूटीशियन को शादी का झांसा देकर किया रेप

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 29, 2023, 6:08 PM IST

इंदौर।शहर के चंदन नगर पुलिस थाने में पीड़िता की शिकायत पर आसूउद्दीन के खिलाफ रेप सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है. पीड़ित युवती ब्यूटीशियन है. इसी दौरान उसकी जान पहचान इस युवक से हो गई. दोनों के बीच करीब 6 साल से दोस्ती चल रही थी. आरोपी के पिता विदेश में एक एयरलाइंस कंपनी में मैनेजर हैं. पीड़िता ने पुलिस को जानकारी दी कि युवक ने उसे शादी का झांसा दिया और उसके साथ जोर जबरदस्ती की.

आपत्तिजनक वीडियो बनाए :युवती ने शिकायत में बताया कि इस दौरान आरोपी ने उसकी कुछ निजी पलो के फोटो और वीडियो भी बना लिए. बाद में उन फोटो और वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर लगातार उसका शारीरिक शोषण करता रहा. बताया जा रहा है कि लड़की से उसका घर भी आरोपी ने छीन लिया था. जिस कारण युवती अलग जगह पर रहती है. वहां जाकर भी युवक उसके साथ शारीरिक संबंध बनाकर मारपीट करता रहा. जब पीड़िता ने शादी की बात कही तो आरोपी इनकार करने लगा.

ALSO READ :

परेशान होकर युवती पहुंची पुलिस थाने :इसके बाद पीड़िता ने परेशान होकर चंदन नगर थाने पर जाकर पूरे मामले में युवक के खिलाफ रेप सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज करवाया. इस मामले में एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया का कहना है कि प्रारंभिक तौर पर पीड़िता की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है और जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा. बता दें कि इंदौर में शादी के नाम पर रेप के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. पुलिस इन मामलों में सख्त कार्रवाई करती है लेकिन मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details