इंदौर।शहर के चंदन नगर पुलिस थाने में पीड़िता की शिकायत पर आसूउद्दीन के खिलाफ रेप सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है. पीड़ित युवती ब्यूटीशियन है. इसी दौरान उसकी जान पहचान इस युवक से हो गई. दोनों के बीच करीब 6 साल से दोस्ती चल रही थी. आरोपी के पिता विदेश में एक एयरलाइंस कंपनी में मैनेजर हैं. पीड़िता ने पुलिस को जानकारी दी कि युवक ने उसे शादी का झांसा दिया और उसके साथ जोर जबरदस्ती की.
आपत्तिजनक वीडियो बनाए :युवती ने शिकायत में बताया कि इस दौरान आरोपी ने उसकी कुछ निजी पलो के फोटो और वीडियो भी बना लिए. बाद में उन फोटो और वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर लगातार उसका शारीरिक शोषण करता रहा. बताया जा रहा है कि लड़की से उसका घर भी आरोपी ने छीन लिया था. जिस कारण युवती अलग जगह पर रहती है. वहां जाकर भी युवक उसके साथ शारीरिक संबंध बनाकर मारपीट करता रहा. जब पीड़िता ने शादी की बात कही तो आरोपी इनकार करने लगा.