मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Indore Crime News: बैंक में गिरवी रखी जमीन मुंबई के कारोबारी को 20 करोड़ में बेची, आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज - Fraud in Banganga police station area

बाणगंगा थाने में मुंबई के कारोबारी ने इंदौर के दो कारोबारियों के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने आरोपियों पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.

Indore News
बैंक में गिरवी रखी जमीन को मुंबई के कारोबारी को बेचा

By

Published : Jul 25, 2023, 9:45 PM IST

मुंबई कारोबारी से की धोखाधड़ी

इंदौर।मुंबई के कारोबारी की बाणगंगा थाने में शिकायत पर इंदौर के दो कारोबारियों के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया गया है. दरअसल, आरोपियों ने बैंक में गिरवी रखी जमीन को 20 करोड़ में मुंबई के कारोबारी को बेच दिया था, जब मुंबई के कारोबारी को पूरे मामले की जानकारी लगी तो उसने पुलिस को शिकायत की. वहीं, पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

ये है पूरा मामलाः जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के ग्राम जाखिया में 20 करोड़ की कीमत की एक जमीन मुंबई के कारोबारी प्रियंक जैन को इंदौर के कारोबारी दीपक गुप्ता और आशीष जैन ने बेच दिया. जब मुंबई के कारोबारी प्रियंक जैन ने जमीन के बारे में जानकारी निकाली, तो ये जानकारी लगी कि वह जमीन बैंक में गिरवी पड़ी हुई है, लेकिन उसके बाद भी कारोबारियों ने मुंबई के कारोबारी को जमीन को बेच दिया और उसके साथ करोड़ों रुपये की ठगी की गई. फिलहाल इस पूरे मामले में पीड़ित ने इंदौर पहुंच कर पूरे मामले की शिकायत पुलिस को की है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.

आरोपी की तलाश की शुरूः इस मामले को लेकर एडिशनल डीसीपी राजेश सिंह रघुवंशी ने बताया, ''मुंबई के कारोबारी को बैंक में गिरवी रखी हुई जमीन को इंदौर के कारोबारी ने करोड़ों में बेच दिया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है."

लोहा व्यापारी के साथ लाखों रुपये की धोखाधड़ी

लोहा व्यापारी के साथ लाखों रुपये की धोखाधड़ीःइंदौर के लोहा व्यापारी मोहम्मद नबील ने लसुड़िया थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि उनका लोहे का कारोबार है और लोहे के कारोबार के लिए उन्हें लोहे के स्क्रैप की जरूरत रहती है, जिसके लिए उनके द्वारा 15 लाख रुपये ऑनलाइन तरीके से मुबई के व्यापारियों को भेजे गए थे, जिनके नाम इरशाद अहमद चौधरी व मोहम्मद सऊद खान है. जोकि हया स्टील टेडर्स निवासी साईन होटल थाणे मुंबई से कारोबार करते हैं. फरियादी ने कहा, ''कई बार फोन पर भी संपर्क किया, लेकिन वह लगातार व्यापारी को डरा धमका रहे थे और न पैसे वापस कर रहे हैं और न ही लोहे के स्क्रैप का सामान पहुंचा रहे हैं. इसके चलते व्यापारी ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई है. इस मामले को लेकर डीसीपी अभिषेक आनंद ने कहा, ''लोहा व्यापारी से की धोखाधड़ी के मामले में जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस टीम गठित कर मुंबई व्यापारियों को पकड़ने के लिए भेजी जाएगी.''

ये भी पढ़ें :-

प्लाट के फर्जी दस्तावेज बेचने पर पीड़ित ने कराया मामला दर्जःइंदौर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र के शांतिनाथ कॉलोनी में रहने वाले फरियादी ने अपने साथ हुई 34 लाख रुपये की ठगी की शिकायत थाने पर दर्ज कराई है. शिकायतकर्ता ने बताया कि आरोपी द्वारा जो संपत्ति किसी और की थी, उसे फर्जी दस्तावेज बनाकर लाखों रुपये में उसे बेच दी गई. इस मामले की जानकारी लगने पर फरियादी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू की है. इस मामले को लेकर एडिशनल डीसीपी अभिनव विश्वकर्मा ने बताया, ''पूरे ही मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details