Indore Crime News: पूर्व पार्षद के घर चोरी करने वाले आरोपी BIG 'B' का निकला फैन, जाने कैसे चोरी की वारदात को देता था अंजाम
इंदौर में पूर्व पार्षद के वहां चोरी करने वाले आरोपी ने बिग 'बी' की मशहूर फिल्म का नाम लिख कर एक तस्वीर बनाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि एक अन्य की तलाश कर रही है.
इंदौर में आरोपी निकला बिग बी का फैन
By
Published : Aug 6, 2023, 10:50 PM IST
|
Updated : Aug 7, 2023, 12:37 PM IST
पुलिस का बयान
इंदौर।शहर के सदर बाजार थाना क्षेत्र में पिछले दिनों एक पार्षद के घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. आरोपी युवक ने घर के अंदर बिग बी की फिल्म अग्निपथ का नाम लिख कर और चित्र भी बना दिया. आरोपी बिग बी का बड़ा फैन बताया जा रहा है. इसी के चलते उसने इस तरह की तस्वीर चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद बनाया था. इस पूरे ही मामले में इंदौर पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है और उससे पूछताछ करने में जुट गई है.
पूर्व पार्षद की घर में चोरी की घटना:पिछले दिनों इंदौर के सदर बाजार थाना क्षेत्र में चोरी की घटना हुई थी. चोरी की घटना पूर्व पार्षद अनवर कादिर के घर में हुई थी. उनकी पत्नी पार्षद है. पार्षद के घर में दो चोर घुसे थे और इस दौरान रहवासियों ने एक चोर को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया तो वहीं दूसरे चोर की तलाश में पुलिस लगातार जुटी हुई है. उस घर में जब पुलिस के द्वारा तफ्तीश की गई तो वहां पर जाकर जब पुलिस ने देखा तो दीवार पर चोर के द्वारा एक पेंटिंग बनाई गई थी, जिसमें मशहूर फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन की फिल्म अग्निपथ लिखा हुआ था और उसके आसपास दो चित्र बने हुए थे.
ऐसे होती थी चोरी: पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि "वह बिग बी का बड़ा फैन हूं. जिस भी घर में वह चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए जाता था. वहां पर इसी तरह से पहले पेंटिंग बनाता था और पेंटिंग बनाने में जितना समय लगता था. उससे यह अनुमान हो जाता था कि घर के सदस्य काफी गहरी नींद में सोए हुए हैं. इसके बाद पेंटिंग बनाकर वहां चोरी की वारदात को अंजाम देकर वहां से फरार हो जाते थे." इस क्रम में चोरी की वारदात देने घर में घुसे थे और फरार होने की योजना बना रहे थे, लेकिन इसी दौरान एक चोर रहवासियों ने पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया तो दूसरे चोर सोनू कुशवाहा की तलाश में पुलिस विभिन्न जगहों पर दबिश दे रही है और जल्द ही पुलिस के द्वारा पकड़ने के दावे किए जा रहे हैं.
दूसरे आरोपी की तलाश:एडिशनल डीसीपी जयवीर सिंह भदौरिया ने कहा कि "31 जुलाई की रात की घटना है. पार्षद के घर के शीशे तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है. पहली बार इंदौर में इस तरह की चोरी की वारदात को अंजाम देने वाला चोर पुलिस की गिरफ्त में आया है. जिस आरोपी को पुलिस ने पकड़ा वह बिग बी का फैन निकला है. इस पूरे मामले में अब पुलिस दूसरे आरोपी को गिरफ्तार करेगी."