मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Indore Crime News: महिला से बैग छीनकर भागे थे 2 बदमाश, CCTV के आधार पर आरोपी गिरफ्तार - तेजाजी नगर में अवैध शराब बरामद

इंदौर में क्राइम बढ़ा है. दुष्कर्म के साथ चोरी, लूट और डकैटी की घटना सामने आती रहती है. इस बार राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र महिला से बैग छीनकर भाग गए. पुलिस ने आरोपियों को पकड़कर पूछताछ कर रही है.

Indore crime news
इंदौर क्राइम न्यूज

By

Published : Jul 3, 2023, 7:05 PM IST

इंदौर।इंदौर के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में एक लूट का मामला सामने आया था. पुलिस ने लूट की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के आपराधिक रिकार्ड को भी खंगाला जा रहा है. पूरा मामला इंदौर के राजेंद्र नगर क्षेत्र का है. डीसीपी आदित्य मिश्रा के मुताबिक, ट्रेजर विहार कॉलोनी में रहने वाली कल्पना अपने बेटे के साथ गुरुद्वारे में दर्शन करने के लिए जा रही थी. इसी दौरान जब वह अपने घर से कुछ दूरी पर पहुंची तो पीछे से एक मोटरसाइकिल पर दो लोग आए और उसका बैग छीनकर भाग गए. इसके बाद फरियादी ने पूरे मामले की शिकायत राजेंद्र नगर पुलिस को की.

सीसीटीवी के आधार पर आरोपी को ट्रेस कर पकड़ा:राजेंद्र नगर पुलिस ने पूरे मामले में आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मात्र तीन से चार घंटों में ही आरोपी शाहरुख को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए आरोपी के पास से पुलिस ने लूटा हुआ पर मोबाइल अन्य सामान भी बरामद किया है. पुलिस इस पूरे मामले में शाहरुख की मदद करने वाले एक अन्य आरोपी की तलाश में जुटी हुई है और जल्द ही उसे भी गिरफ्तार करने की बात कही जा रही है.

तेजाजी नगर में अवैध शराब बरामद:इंदौर के तेजाजी नगर थाना क्षेत्र में बीती रात को चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने एक चार पहिया वाहन से लाखों रुपए की अवैध शराब को बरामद किया है. वाहन ड्राइवर को पुलिस ने मौके से पकड़ा है. जिससे अवैध शराब को लेकर पूछताछ में जुटी हुई है. युवक का नाम आकाश बताया जा रहा है.

ये खबरें भी पढ़ें...

शुगर ब्राउन के साथ आरोपी गिरफ्तार:वहीं एक अन्य मामले मेंइंदौर क्राइम ब्रांच और अन्नपूर्णा पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए ब्राउन शुगर की तस्करी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी के पास से पुलिस ने 14 ग्राम ब्राउन शुगर भी जब्त की है. जिसकी कीमत खुले मार्केट में 50000 बताई जा रही है. पुलिस का अनुमान है कि आरोपी इंदौर शहर के विभिन्न पब और बार में ब्राउन शुगर को सप्लाई करने के लिए लाया गया होगा. वह इंदौर में किन लोगों को इसका सप्लाई करता इसके बारे में पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ करने में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details