इंदौर।इंदौर के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में एक लूट का मामला सामने आया था. पुलिस ने लूट की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के आपराधिक रिकार्ड को भी खंगाला जा रहा है. पूरा मामला इंदौर के राजेंद्र नगर क्षेत्र का है. डीसीपी आदित्य मिश्रा के मुताबिक, ट्रेजर विहार कॉलोनी में रहने वाली कल्पना अपने बेटे के साथ गुरुद्वारे में दर्शन करने के लिए जा रही थी. इसी दौरान जब वह अपने घर से कुछ दूरी पर पहुंची तो पीछे से एक मोटरसाइकिल पर दो लोग आए और उसका बैग छीनकर भाग गए. इसके बाद फरियादी ने पूरे मामले की शिकायत राजेंद्र नगर पुलिस को की.
सीसीटीवी के आधार पर आरोपी को ट्रेस कर पकड़ा:राजेंद्र नगर पुलिस ने पूरे मामले में आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मात्र तीन से चार घंटों में ही आरोपी शाहरुख को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए आरोपी के पास से पुलिस ने लूटा हुआ पर मोबाइल अन्य सामान भी बरामद किया है. पुलिस इस पूरे मामले में शाहरुख की मदद करने वाले एक अन्य आरोपी की तलाश में जुटी हुई है और जल्द ही उसे भी गिरफ्तार करने की बात कही जा रही है.