इंदौर।शहर में महिला संबंधी अपराध के ग्राफ में लगातार बढ़ोतरी होती जा रही है. इस पर पुलिस नकेल कसने में नाकाम रही है. इसी कड़ी में इंदौर के विजय नगर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती ने अपने साथ काम करने वाले एक युवक के खिलाफ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने इस मामले पर प्रकरण दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.
आरोपी और पीड़िता एक ही कंपनी में करते थे कामः जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र में रहने वाली एक पीड़िता ने थाने में शिकायत दी है कि उसका जन्मदिन मनाने के लिए आरोपी देवाशीष उसके घर पर केक लेकर आया, जब युवती ने उसे घर में आकर जन्मदिन मनाने की अनुमति दी तो इसी दौरान आरोपी युवक देवाशीष ने उसके साथ छेड़छाड़ कर दी. इस दौरान जब उसने विरोध किया और परिवार ने इस घटना पर आपत्ति जताई तो परिवार के साथ भी अभद्रता की और मुझे जान से मारने की धमकी दी. इसके बाद पीड़िता ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस को दी. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है. बता दें कि आरोपी और पीड़िता एक ही कंपनी टीसीएस में काम करते थे. इसी दौरान दोनों की जान पहचान हो गई थी.