इंदौर। बाणगंगा थाना क्षेत्र में एक ठगी का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. दरअसल एक व्यक्ति ने खुद को प्रधानमंत्री का दोस्त बताकर लाखों रुपये की धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम दिया है. इस मामले को लेकर पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने फरियादी की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और तलाश के लिए कई टीमों का गठन कर दिया है. सारे शहर ठग की तलाश की जा रही है मगर फिलहाल वो फरार है.
ये है मामलाः जानकारी के अनुसार बाणगंगा में रहने वाले जय प्रकाश सिंह सेंगर ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई गई है कि संध्या दीप केयर फाउंडेशन के मालिक डॉक्टर अरविंद पिल्लई के द्वारा उनके साथ लाखों रुपये की धोखाधड़ी की गई है. फरियादी ने अपनी शिकायत में कहा है कि, ठग ने उनसे खुद को प्रधानमंत्री के दोस्त के रुप में पेश किया, साथ ही यह भी कहा कि वो कलेक्टर साहब का भी करीबी दोस्त हैं. कलेक्टर और इसके अलावा शहर के कई प्रभावशाली लोग उसकी संस्था के सदस्य हैं, यदि आप मेरी संस्था में जुड़ेंगे तो 1 लाख रुपये जमा करने पर 10 साल मैं 16 करोड़ 10 लाख रुपये मिलेंगे. भगोड़े ने यह भी कहा कि 10 माह में ढाई लाख और 50 हजार के डेढ़ लाख मिलेंगे.