इंदौर।शहर में धोखाधड़ी की वारदातें बढ़ती जा रही हैं. इसी कड़ी में लसूडिया एवं तिलक नगर थाना क्षेत्र में बर्तन एवं सोना व चांदी के जेवरात को चमकाने के नाम पर धोखाधड़ी की घटना सामने आई है. फिलहाल दोनों थाना क्षेत्रों में पुलिस ने फरियादियों की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी के आधार पर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
पहला मामलाः लसूड़िया थाना क्षेत्र के स्कीम नंबर 136 में रहने वाली बुजुर्ग महिला उषा बाई ने बताया कि "मैं घर से कुछ दूरी पर कचरा गाड़ी में कचरा डालने के लिए निकली थी. तभी दो युवकों ने आवाज लगाकर रोका और कहा कि वह गुजरात से आए हैं. उनके पास बर्तनों और जेवर चमकाने का पाउडर है. 15 दिन बाद यह दुकानों पर मिल जाएगा. उन्होंने पाउडर दिखाया. मैंने बताया कि अभी घर पर कोई नहीं है, यह कहते हुए वह अपने घर के अंदर जाने लगी, लेकिन इसी दौरान उन्होंने अपनी बातों में मुझे उलझाया और घर में मौजूद बर्तन और जो सोने का नेकलेस गले में पहना था उसे सफाई के लिए ले लिया. फिर मैं अपने काम में व्यस्त हो गई. इसी का मौका पाकर बदमाश वहां से फरार हो गए." इसके बाद जब पीड़िता को अपने साथ हुई ठगी का अहसास हुआ तो उन्होंने पूरे मामले की पुलिस को शिकायत की. पुलिस ने शिकायत के आधार पर प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
दूसरा मामलाःतिलक नगर थाना क्षेत्र के फरियादी दीप नविता ने पुलिस में शिकायत की है कि "मैं घर के बाहर बैठी थी तभी दो युवक आए और उन्होंने बताया कि उजाला कंपनी से हैं और घर में कोई भी काला बर्तन और जेवर हो तो उसे वह चमका देंगे. इस पर मैं उनकी बातों में आ गई और घर में मौजूद सोने-चांदी के जेवरात उन्हें चमकाने के लिए दे दिए और घर के अंदर दूसरे काम करने लगी. इस बीच मौका देखकर दोनों बदमाश चांदी के जेवरात लेकर वहां से फरार हो गए. इसके बाद पीड़िता ने मामले की पुलिस में शिकायत की है. पुलिस ने दोनों आरोपियों पर मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तलाश शुरू कर दी है.