मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Indore Crime News: जेवरात और बर्तन चमकाने के नाम पर 4 युवकों ने की ठगी, पुलिस ने दर्ज किया मामला - Madhya Pradesh Crime News

इन्दौर के लसूडिया एवं तिलक नगर थाना क्षेत्र में जेवरात और बर्तन चमकाने के नाम पर दो युवकों ने ठगी की. इस मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Indore Crime News
4 युवकों ने की ठगी

By

Published : Apr 20, 2023, 9:07 PM IST

इंदौर।शहर में धोखाधड़ी की वारदातें बढ़ती जा रही हैं. इसी कड़ी में लसूडिया एवं तिलक नगर थाना क्षेत्र में बर्तन एवं सोना व चांदी के जेवरात को चमकाने के नाम पर धोखाधड़ी की घटना सामने आई है. फिलहाल दोनों थाना क्षेत्रों में पुलिस ने फरियादियों की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी के आधार पर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

पहला मामलाः लसूड़िया थाना क्षेत्र के स्कीम नंबर 136 में रहने वाली बुजुर्ग महिला उषा बाई ने बताया कि "मैं घर से कुछ दूरी पर कचरा गाड़ी में कचरा डालने के लिए निकली थी. तभी दो युवकों ने आवाज लगाकर रोका और कहा कि वह गुजरात से आए हैं. उनके पास बर्तनों और जेवर चमकाने का पाउडर है. 15 दिन बाद यह दुकानों पर मिल जाएगा. उन्होंने पाउडर दिखाया. मैंने बताया कि अभी घर पर कोई नहीं है, यह कहते हुए वह अपने घर के अंदर जाने लगी, लेकिन इसी दौरान उन्होंने अपनी बातों में मुझे उलझाया और घर में मौजूद बर्तन और जो सोने का नेकलेस गले में पहना था उसे सफाई के लिए ले लिया. फिर मैं अपने काम में व्यस्त हो गई. इसी का मौका पाकर बदमाश वहां से फरार हो गए." इसके बाद जब पीड़िता को अपने साथ हुई ठगी का अहसास हुआ तो उन्होंने पूरे मामले की पुलिस को शिकायत की. पुलिस ने शिकायत के आधार पर प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

दूसरा मामलाःतिलक नगर थाना क्षेत्र के फरियादी दीप नविता ने पुलिस में शिकायत की है कि "मैं घर के बाहर बैठी थी तभी दो युवक आए और उन्होंने बताया कि उजाला कंपनी से हैं और घर में कोई भी काला बर्तन और जेवर हो तो उसे वह चमका देंगे. इस पर मैं उनकी बातों में आ गई और घर में मौजूद सोने-चांदी के जेवरात उन्हें चमकाने के लिए दे दिए और घर के अंदर दूसरे काम करने लगी. इस बीच मौका देखकर दोनों बदमाश चांदी के जेवरात लेकर वहां से फरार हो गए. इसके बाद पीड़िता ने मामले की पुलिस में शिकायत की है. पुलिस ने दोनों आरोपियों पर मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तलाश शुरू कर दी है.

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर की जा रही आरोपियों की पहचानःइस मामले पर डीसीपी सूरज वर्मा ने बताया कि "बर्तन एवं सोने चांदी के जेवरात चमकाने के नाम पर ठगी करने पर 4 युवकों पर मामला दर्ज कर लिया है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा."

चेन स्नेचिंग करने के मामला में आरोपी पर केस दर्जःवहीं, इंदौर के तिलक नगर थाना क्षेत्र में चेन स्नेचिंग की वारदात सामने आई है. बताया जा रहा है कि एक महिला क्षेत्र में मौजूद मंदिर में दर्शन करने के लिए गई थी. इसी दौरान एक बदमाश ने उसे गले में पहना मंगलसूत्र जो सोने का था उसे उड़ा कर फरार हो गया. फिलहाल पूरे मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश आसपास लगे सीसीटीवी के आधार पर शुरू कर दी है.

क्राइम से जुड़ी खबरें...

अवैध पिस्टल की तस्करी करने वाला गिरफ्तारःइंदौर क्राइम ब्रांच ने अवैध पिस्टल की तस्करी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने पकड़े गए आरोपी के पास से एक पिस्टल भी बरामद की है. पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. इस मामले में डीसीपी निमिष अग्रवाल ने बताया कि "अवैध पिस्टल की तस्करी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. जल्दी इस पूरे मामले में कुछ और आरोपियों को गिरफ्तार किया जा सकता है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details