इंदौर।इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र में पति को छोड़कर 35 वर्षीय महिला 27 साल के युवक के साथ भाग गई. पति की शिकायत पर पुलिस ने दोनों को भोपाल से पकड़ लिया है. पकड़ी गई महिला अपने प्रेमी के साथ ही रहना चाहती है, तो वहीं पति ने भी महिला से अपने 17 साल पुराने संबंधों को तोड़ कर उसे आजाद कर दिया है.
जानें कैसे बढ़ी युवक के साथ नजदीकियां:बताया जा रहा है कि महिला के पति ने दो शादियां की थीं. कोरोना लॉकडाउन के दौरान पति अपनी पहली पत्नी के पास जाकर रहने लगा था. इसी दौरान महिला का क्षेत्र में ही रहने वाले एक 27 वर्षीय युवक से प्रेस प्रसंग शुरू हो गया. जब पति को इस बात की जानकारी लगी तो उसने बच्चों की परवरिश को देखते हुए महिला को समझाइश दी, लेकिन एक दिन अचानक महिला अपने पति को छोड़कर 27 वर्षीय युवक के साथ फरार हो गई. महिला अपने साथ दोनों बच्चों को भी लेकर गई, जिसमें एक 11 साल की बच्ची और छह साल का बच्चा शामिल था. महिला पति के घर से जब युवक के साथ गई तो घर में रखे सोने चांदी के जेवरात भी लेकर फरार हो गई.