इंदौर।शहर में आए दिन महिलाओं और बच्चियों के साथ गलत हरकत करने के मामले सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में एक और सनसनीखेज मामला सामने आया है. दरअसल, खुडैल थाना क्षेत्र में अपने नाना और मां के साथ रह रही 13 साल की आदिवासी नाबालिग बच्ची के साथ 3 युवकों ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस ने परिजन की शिकायत के आधार पर मामले में कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ में पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के घरों पर अतिक्रमण की कार्रवाई करते हुए बुलडोजर चला दिया है.
पूरा मामलाःजानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र में एक परिवार अपनी 13 साल की बच्ची को घर पर अकेला छोड़कर मजदूरी करने के लिए कुछ ही दूरी पर एक खेत में गया हुआ था. इस दौरान बच्ची को घर में अकेला देख एक आरोपी घर में घुस गया और उसके साथ गलत हरकत करने लगा. इसी दौरान उसके दो साथी भी वहां आ गए और उन्होंने बारी-बारी से उसके साथ गलत हरकत की. इस बीच तेज आवाज में बच्ची चीखी तो घर से कुछ दूरी पर ही काम कर रहे नाना को आवाज सुनाई दी. इसके बाद नाना घर पर पहुंचे और उन्होंने जब जाकर देखा तो तीनों युवक पीड़िता को छोड़ कर भागने लगे. इसके बाद उन्होंने पूरे मामले की शिकायत पुलिस को दी.