इंदौर।मंगलवार को शहर में पुलिस जनसुनवाई का आयोजन किया गया. इस जनसुनवाई में 3 पीड़ित महिलाएं शिकायत लेकर पहुंची, जहां एक महिला ने पुलिस पर ही गंभीर आरोप लगाते हुए फर्जी केस दर्ज करने की बात कही, तो वहीं एक महिला ने फर्जी दस्तखत कर लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने की शिकायत दी. जबकि, एक महिला रेप के मामले में फरार चल रहे आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग लेकर पुलिस जनसुनवाई में पहुंची.
युवक के खिलाफ रेप का मामला दर्जः लसूड़िया थाना क्षेत्र में पिछले दिनों एक पीड़ित युवती ने एक युवक के खिलाफ रेप की धाराओं में प्रकरण दर्ज करवाया. वहीं, युवती ने जानकारी देते हुए बताया कि उसकी जान-पहचान डेटिंग ऐप के माध्यम से एक युवक से हुई थी. उस युवक ने खुद को शादीशुदा होना बताया था और जल्दी तलाक होने की बात कही थी. इसी दौरान दोनों व्हाट्सएप के माध्यम से बातचीत करने लगे. इसके बाद युवक ने युवती को जो कि मूलतः दिल्ली की रहने वाली है उसे इंदौर बुला लिया और यहां पर पत्नी की तरह रखने लगा. इस दौरान शारीरिक शोषण भी किया तो वहीं, युवती को युवक पर कई तरह की आशंका हुई तो उसने उसके मोबाइल को चेक किया, जिसमें तकरीबन 40 से 50 युवतियों के बारे में विभिन्न तरह की जानकारी निकली जिनसे युवक संपर्क में था. युवती को इस तरह की जानकारी लगी कि जिन युवतियों से वह बात करता है और उन्हीं के कुछ अश्लील फोटो और वीडियो भी उसके पास मौजूद रहते हैं, जिसके माध्यम से वो युवतियों को ब्लैकमेल करता था. इसके बाद युवती ने पुलिस से शिकायत कर दी. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रेप की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया, लेकिन आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से फरार चल रहा है और उसकी जमानत याचिका को खारिज करने के लिए पुलिस की जनसुनवाई में पहुंची. पुलिस के मामले में जल्द ही युवक के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
रेप के आरोपी की शिकायत लेकर पहुंची महिलाः तो वहीं दूसरा मामला भी लसूड़िया थाना क्षेत्र का है. दरअसल, पुलिस ने पिछले दिनों एक युवक की शिकायत पर एक महिला के खिलाफ ब्लैक मेलिंग सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया था और उस पूरे मामले को लेकर पीड़ित महिला जिसके खिलाफ ब्लैकमेलिंग की धाराओं में प्रकरण दर्ज हुआ है वह पुलिस जनसुनवाई में पहुंची और संबंधित युवक पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस पर भी आरोप लगाए. महिला का कहना है कि "जिस युवक की शिकायत पर उसके खिलाफ ब्लैकमेलिंग का प्रकरण दर्ज हुआ है वह पहले से ही रेप के मामले में बंद हो चुका है और उसी मामले में राजीनामा करने के चलते वह लगातार अलग-अलग तरह से दबाव बना रहा है और पुलिस ने भी आरोपी युवक से पैसे लेकर उसके खिलाफ ब्लैकमेलिंग की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है." फिलहाल पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने पूरे मामले में निष्पक्ष जांच के बाद कार्रवाई करने का आश्वासन पीड़ित महिला को दिया है.