मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Indore Crime News: हंसदास मठ में 14 वर्षीय बच्चे ने की आत्महत्या, मामले की जांच में जुटी पुलिस - MP Crime News

मल्हारगंज थाना क्षेत्र के हंसदास मठ में संस्कृत की पढ़ाई करने वाले 14 वर्षीय बच्चे ने आत्महत्या कर ली. पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है.

Indore Crime News
हंसदास मठ में 14 वर्षीय बच्चे ने की आत्महत्या

By

Published : Jul 9, 2023, 9:01 PM IST

इंदौर। मल्हारगंज थाना क्षेत्र के हंसदास मठ में संस्कृत की पढ़ाई करने वाले 14 वर्षीय बच्चे ने आत्महत्या कर ली. इस मामले की जानकारी लगने पर पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चे के कमरे को सील कर दिया है. फिलहाल पूरे ही मामले में पुलिस मठ के संचालकों सहित अन्य लोगों से पूछताछ कर रही है और पूरे मामले की जांच करने में जुट गई है. वहीं, बच्चे की मौत से परिवार में मातम छाया हुआ है.

ये है मामलाः जानकारी के अनुसार 14 वर्षीय बच्चा मूलत अशोक नगर का रहने वाला है. वह थाना क्षेत्र में मौजूद हंसदास मठ में ही रह रहा था और यहीं पर ही संस्कृत की पढ़ाई कर रहा था. उसके पिता भी इसी मठ में ही चौकीदारी का काम करते हैं. रविवार को जब काफी देर तक उसके पिता को बच्चा नजर नहीं आया तो उसने उसके कमरे में जाकर देखा गया, तो अचेत अवस्था में पड़ा हुआ था, उसे परिजन उठाकर अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं. इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कमरे को सील कर पूरे मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है. फिलहाल पूरे ही मामले में पुलिस जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें :-

बच्चे के कमरे को पुलिस ने किया सीलः इस मामले को लेकर जांच अधिकारी रवि शंकर द्विवेदी ने कहा, ''हंसदास मठ में 14 वर्षीय बच्चे के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. उन्होंने कहा कि बच्चे के कमरे को पुलिस ने सील कर दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details