इंदौर।पति की प्रताड़ना से तंग आकर पीड़िता ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर पति के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है. घटना इंदौर के राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्र की है. पीड़िता ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई की कि उसके पति ने उसकी सहमति के बगैर उसके साथ अप्राकृतिक यौन संबंध बनाए हैं. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी पति से 3 साल पहले हुई थी. शादी के कुछ दिनों तक सब कुछ ठीक-ठाक चलता रहा.
पति की हरकतों से तंग हुई पत्नी :इसी दौरान पति अलग-अलग तरह के सेक्स वीडियो दिखाता था और उन्हीं सेक्स वीडियो के आधार पर संबंध भी बनाता था. कई बार पीड़िता ने अपने पति की इन हरकतों को नजरअंदाज किया लेकिन पति द्वारा लगातार इसी तरह से हरकत की जाने लगी. इसके बाद उसने कई बार पति की हरकतों का विरोध किया तो मारपीट की जाने लगी. इसके बाद आए दिन वह इसी तरह से अप्राकृतिक कृत्य सहित अलग-अलग तरह से संबंध बनाता था. इस मामले में तिलक कारोले, जांच अधिकारी का कहना है कि पत्नी की शिकायत पर पति के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.