इंदौर।MDMA ड्रग्स मामले में अब तक 33 आरोपियों की गिरफ्तार हो चुकी है. हाल ही में इंदौर क्राइम ब्रांच ने मुंबई के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था, जिनसे लगातार पूछताछ जारी है. वहीं महिला आरोपी मेहजबीन के हाई प्रोफाइल कनेक्शन सामने आने के बाद इंदौर क्राइम ब्रांच अहम जानकारियां जुटाने में लगी हुई है. मेहजबीन जब इंदौर आती थी तो वह कई आलीशान होटलों में रुकती थी. पुलिस अब यह जानने की कोशिश कर रही है कि आखिर कौन आलीशान होटलों में मेहजबीन के लिए बुकिंग कराता था, और वह किस नाम से ठहरती थी. वहीं क्राइम ब्रांच की टीम जांच के लिए मुंबई, गुजरात और दिल्ली भी जाने वाली है.
होटल में बुकिंग कराने वाले की तलाश
पूछताछ में मेहजबीन ने कई अहम खुलासे किए, उसने बताया कि वह इंदौर के सबसे महंगे मैरियट, लेमन ट्री और सयाजी जैसे होटलों में रुकती थी. जिसके बाद पुलिस ये पता लगाने में जुटी हुई है कि इन महंगे होटलों में कमरे कौन बुक कराता था, और वह किस नाम से ठगरती थी.
एडिशनल एसपी गुरू प्रसाद पाराशर ने बताया कि मेहजबीन 5 बार एमडीएमए ड्रग्स लेने कार से इंदौर आई थी. इस दौरान वह 20 किलो ड्रग्स लेकर गई थी. जब वह इंदौर आती थी, तो लेमन ट्री, सयाजी और मैरियट होटल में रुकती थी. इसके चलते अब पुलिस इन होटलों का रिकॉर्ड चेक कर रही है कि वह किस नाम से रुकती थी और उसके लिए महंगे कमरे कौन बुक करवाता था.