मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अवैध हथियारों की खरीद फरोख्त पर इंदौर क्राइम ब्रांच की सख्त कार्रवाई - Indore Crime Branch

इंदौर में पुलिस के द्वारा अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है. इसके तहत पिछले एक साल में क्राइम ब्रांच ने कार्रवाई करते हुए 150 हथियार सहित 200 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

Indore
इंदौर क्राइम ब्रांच

By

Published : Dec 29, 2020, 9:27 PM IST

इंदौर। पुलिस लगातार अवैध हथियारों की तस्करी करने वालों की धरपकड़ करने में जुटी हुई है. वहीं यदि बात करें इंदौर क्राइम ब्रांच की, तो एक साल में डेढ़ सौ अवैध हथियार आरोपियों के पास से जब्त किए हैं. वहीं 200 आरोपियों को अवैध हथियारों की खरीद फरोख्त के मामलों में पकड़ा है. वहीं यह कार्रवाई अभी भी लगातार जारी है और आने वाले दिनों में भी पुलिस इस अभियान को जारी रखने की बात कर रही है.

इंदौर क्राइम ब्रांच की कार्रवाई

प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में पुलिस के द्वारा आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है. वहीं दूसरी ओर इंदौर शहर में अवैध हथियारों के खिलाफ भी इंदौर पुलिस का अभियान जारी है. पिछले दिनों इंदौर क्राइम ब्रांच ने इंदौर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त करने वाले कई आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बता दें, इंदौर में कई गिरोह सक्रिय है जो अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त करते हैं वहीं कई बदमाशों के द्वारा इन अवैध हथियारों के माध्यम से कई बड़ी वारदातों को भी बड़ी आसानी से अंजाम दिया जाता रहा है. इस पर बढ़ती वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए इंदौर क्राइम ब्रांच ने अवैध हथियारों के तस्करों को चिन्हित किया और उन पर लगातार कार्रवाई कर रहा है.

एक साल में 150 हथियार जब्त, 200 आरोपी गिरफ्तार

एडिशनल एसपी गुरु प्रसाद पाराशर का कहना है कि इंदौर क्राइम ब्रांच ने अभी तक पूरे साल में डेढ़ सौ अवैध हथियारों को जब्त किया है, वहीं इस पूरे मामले में 200 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और कई आरोपियों की धरपकड़ लगातार जारी है. इंदौर क्राइम ब्रांच को जैसे ही अवैध हथियार से संबंधित जानकारी मिलती है तो उन आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस सख्त कार्रवाई करती है.

ये भी पढ़े-परीक्षा से पहले पुलिस ने 50 वेटनरी छात्रों से की पूछताछ

इंदौर क्राइम ब्रांच के द्वारा जिस तरह से इस अभियान को चलाया जा रहा है उसका असर भी दिख रहा है बीते कुछ महीनों में इंदौर में गन शॉट के मामले में थोड़ी कमी आई है. वहीं जिस तरह से विभिन्न थाना क्षेत्रों में गैंगवार व अन्य घटनाएं बंदूक के सहारे पर होती थी उनमें भी रोक लगी है. फिलहाल इंदौर क्राइम ब्रांच ने इस अभियान की शुरुआत की है यह अभियान इसी तरह से आगे भी जारी रहने की उम्मीद है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details