इंदौर। पुलिस लगातार अवैध हथियारों की तस्करी करने वालों की धरपकड़ करने में जुटी हुई है. वहीं यदि बात करें इंदौर क्राइम ब्रांच की, तो एक साल में डेढ़ सौ अवैध हथियार आरोपियों के पास से जब्त किए हैं. वहीं 200 आरोपियों को अवैध हथियारों की खरीद फरोख्त के मामलों में पकड़ा है. वहीं यह कार्रवाई अभी भी लगातार जारी है और आने वाले दिनों में भी पुलिस इस अभियान को जारी रखने की बात कर रही है.
प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में पुलिस के द्वारा आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है. वहीं दूसरी ओर इंदौर शहर में अवैध हथियारों के खिलाफ भी इंदौर पुलिस का अभियान जारी है. पिछले दिनों इंदौर क्राइम ब्रांच ने इंदौर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त करने वाले कई आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बता दें, इंदौर में कई गिरोह सक्रिय है जो अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त करते हैं वहीं कई बदमाशों के द्वारा इन अवैध हथियारों के माध्यम से कई बड़ी वारदातों को भी बड़ी आसानी से अंजाम दिया जाता रहा है. इस पर बढ़ती वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए इंदौर क्राइम ब्रांच ने अवैध हथियारों के तस्करों को चिन्हित किया और उन पर लगातार कार्रवाई कर रहा है.
एक साल में 150 हथियार जब्त, 200 आरोपी गिरफ्तार