इंदौर।इन्दौर में कमिश्नरी सिस्टम लागू होने के बाद क्राइम ब्रांच एक्टिव है. क्राइम ब्रांच ने कार्रवाई करते हुए 2 हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से तलाशी के दौरान 3 पिस्टल 1 देशी कट्टा और 2 कारतूस बरामद किए हैं.
हथियारों की तस्करी करना स्वीकारा :बता दें कि इंदौर की क्राइम ब्रांच पुलिस अवैध हथियारों की तस्करी करने वालो पर लगातार नजर रख रही है. इसी कड़ी में क्राइम ब्रांच ने राऊ क्षेत्र से 2 आरोपियों को 3 पिस्टल,1 देशी कट्टा और 2 कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने इंदौर के आसपास के जिलों में भी हथियारो की तस्करी करना स्वीकार किया है.