मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

हाईप्रोफाइल अंतरराज्यीय तस्कर धराए, एक क्विंटल से ज्यादा गांजा जब्त - Hemp recovered more than 1 quintal in Indore

इंदौर क्राइम ब्रांच ने गांजे के अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है, फिलहाल पकड़े गए आरोपियों से इंदौर क्राइम ब्रांच पूछताछ में जुटी हुई है.

Two smugglers arrested
दो तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Jul 15, 2020, 4:35 PM IST

Updated : Jul 15, 2020, 5:04 PM IST

इंदौर।क्राइम ब्रांच लगातार आरोपियों की धरपकड़ में जुटी हुई है. इसी के चलते गांजे के अंतरराज्यीय तस्करों को इंदौर क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. इंदौर क्राइम ब्रांच को लगातार सूचना मिल रही थी कि कुछ लोग इंदौर से होते हुए अन्य राज्यों में गांजे की तस्करी कर रहे हैं. इस पर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की और इसी दौरान किशनगंज थाना क्षेत्र में एक गाड़ी को रोका गया और जब उसकी जांच पड़ताल की गई तो उस वाहन में तकरीबन एक क्विंटल से ज्यादा गांजा पुलिस ने बरामद किया है.

अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार

इंदौर डीआईजी हरिनारायण चारी मिश्र ने बताया, पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया है, वह उड़ीसा से गांजा लाते हैं और उसे देश के अलग-अलग प्रदेशों में सप्लाई कर देते हैं. वे यह काम सालों से कर रहे हैं. डीआईजी ने बताया कि जब्त किए गए गांजे की कीमत तकरीबन 25 लाख से अधिक आंकी जा रही है.

उड़ीसा ले लाकर कई जगह करते हैं गांजे की तस्करी

आरोपी उड़ीसा से गांजा लाकर राजस्थान और अन्य प्रदेशों में किन-किन लोगों को देते थे, इसके बारे में भी पुलिस पूछताछ कर रही है. पुलिस को शक है कि इस पूरे ही मामले में आने वाले दिनों में कई और बड़े खुलासे हो सकते हैं. पकड़े गए आरोपियों के पास से एक गाड़ी भी जब्त हुई है. जिस पर एमपी हाईकोर्ट एडवोकेट लिखा हुआ है. फिलहाल जिन दो आरोपियों को इंदौर क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है. ये बड़े स्तर के तस्कर लग रहे हैं और लगातार उनसे पूछताछ की जा रही है. जिस गाड़ी से यह तस्करी कर रहे थे, उसकी भी तफ्तीश की जा रही है.

Last Updated : Jul 15, 2020, 5:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details