इंदौर।क्राइम ब्रांच लगातार आरोपियों की धरपकड़ में जुटी हुई है. इसी के चलते गांजे के अंतरराज्यीय तस्करों को इंदौर क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. इंदौर क्राइम ब्रांच को लगातार सूचना मिल रही थी कि कुछ लोग इंदौर से होते हुए अन्य राज्यों में गांजे की तस्करी कर रहे हैं. इस पर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की और इसी दौरान किशनगंज थाना क्षेत्र में एक गाड़ी को रोका गया और जब उसकी जांच पड़ताल की गई तो उस वाहन में तकरीबन एक क्विंटल से ज्यादा गांजा पुलिस ने बरामद किया है.
इंदौर डीआईजी हरिनारायण चारी मिश्र ने बताया, पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया है, वह उड़ीसा से गांजा लाते हैं और उसे देश के अलग-अलग प्रदेशों में सप्लाई कर देते हैं. वे यह काम सालों से कर रहे हैं. डीआईजी ने बताया कि जब्त किए गए गांजे की कीमत तकरीबन 25 लाख से अधिक आंकी जा रही है.