इंदौर।क्राइम ब्रांच को सूचना मिली कि बाणगंगा थाना क्षेत्र स्थित ग्राम जाख्या में अवैध तरीके से नकली बायो डीजल का निर्माण किया जा रहा है. इसके बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने खाद्य विभाग की टीम के साथ मिलकर इस फैक्ट्री पर छापा मारा. फैक्ट्री में नकली बायो डीजल बनाकर बाजार में सप्लाई किया जा रहा था. पुलिस ने फैक्ट्री से रिंकू उर्फ मदन मोहन एवं श्री राम को पकड़ा है. बायो डीजल शहर में भी बेचा जा रहा था. इस दौरान करीब 5300 लीटर बायो नकली डीजल भी जब्त किया गया. वहीं एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया का कहना है कि आने वाले दिनों में कुछ और लोग गिरफ्तार किए जा सकते हैं.
नकली सोने के एवज में लिया लोन :विजयनगर थाना क्षेत्र में साउथ इंडियन बैंक में काम करने वाले कर्मचारी कीर्ति असीजा की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी मोहम्मद वसीम के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है. फरियादी ने पुलिस को जानकारी दी कि आरोपी ने उनके बैंक में तकरीबन 8 लाख का सोना रखा, जिसे उन्होंने असली बताया था. लेकिन जब बैंक ने सोना रखकर उसकी जांच पड़ताल की तो वह नकली निकला. बैंक ने असली सोना समझकर उसे 8 लाख का लोन भी दे दिया था. इस मामले में एडिशनल डीसीपी अमरेंद्र सिंह का कहना है कि पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.