इंदौर। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच आज मुकाबला होने वाला है. दोनों टीमों के बीच इस मुकाबले का इंतजार क्रिकेट जगत को शिद्दत से रहता है. वहीं इंदौर के कई बुकी इस मैच को लेकर सक्रिय हैं. सट्टेबाजों की सक्रियता को देखते हुए क्राइम ब्रांच ने कई टीम बनाई है. जो सोशल मीडिया के साथ-साथ होटल और दूसरी जगहों पर नजर रखेगी.
भारत-पाकिस्तान के मैच को लेकर इंदौर क्राइम ब्रांच अलर्ट,होटलों और सोशल मीडिया पर विशेष नजर - mp news
भारत पाकिस्तान के मैच को लेकर जहां दर्शकों ने तैयारी कर रखी है, वहीं शहर के बुकी भी इस मैच को लेकर सक्रिय हैं और शहर के बुकियों पर नजर रखने के लिए इंदौर क्राइम ब्रांच भी पूरी तरह तैयार है.
सट्टेबाजों पर क्राइम ब्रांच की नजर
भारत पाकिस्तान के मैच को लेकर जहां दर्शकों ने तैयारी कर रखी है, वहीं शहर के बुकी भी इस मैच को लेकर सक्रिय हैं और शहर के बुकियों पर नजर रखने के लिए इंदौर क्राइम ब्रांच भी पूरी तरह तैयार है. क्राइम ब्रांच ने बुकी पर नजर रखने के लिए विशेष टीमें बनाई है जिन पर मैच के दौरान नजर रखी जाएगी.
क्राइम ब्रांच को अंदेशा है कि शहर के कई बुकियों ने इस मैच के लिए कई दिनों से तैयारी कर रखी है और एक बड़ा कारोबार यहां पर मैच के दौरान कर सकते हैं.