मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

क्राइम ब्रांच ने एक करोड़ के पुराने नोट किए जब्त ,छह लोगों को भी किया गिरफ्तार

इंदौर क्राइम ब्रांच ने छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है जो शहर में मोटे कमीशन पर नोट खपाने का प्रयास कर रहे थे. इन आरोपियों से तलाशी में एक करोड़ एक लाख पंद्रह हजार के पुराने नोट बरामद हुए हैं.

क्राइम ब्रांच ने एक करोड़ के पुराने नोट किए जब्त

By

Published : Aug 4, 2019, 8:19 PM IST

Updated : Aug 4, 2019, 8:26 PM IST

इंदौर| भले ही देश में पुराने नोट का चलन बंद हो गया है, लेकिन उनकी तस्करी आज भी जारी है. इंदौर क्राइम ब्रांच ने छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है जो शहर में मोटे कमीशन पर नोट खपाने का प्रयास कर रहे थे. इन आरोपियों से तलाशी में एक करोड़ एक लाख पंद्रह हजार के पुराने नोट बरामद हुए हैं.

क्राइम ब्रांच ने एक करोड़ के पुराने नोट किए जब्त

क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली थी कि छह लोग एमजी रोड थाना क्षेत्र की बाबा होटल में खड़े हैं, जिनके पास नकली नोट हैं. मौके पर पहुंची क्राइम ब्रांच ने तलाशी ली तो इनके पास से एक करोड़ के नकली नोट मिले. पुलिस के अनुसार पकड़ाए बदमाशों में चार उड़ीसा के हैं जबकि दो युवक ग्वालियर के रहने वाले हैं. उनके पास से 500 और एक हजार के कुल एक करोड़, एक लाख 15 हजार रुपए जब्त हुए हैं. उनका कहना है कि ये नोट इंदौर में एक व्यक्ति 20 प्रतिशत पर लेने को राजी हो गया था. यानी वो इन्हें पुराने नोट के बदले 20 लाख देता. पुलिस अब उसकी भी तलाश कर रही है. बताया जा रहा है कि ये नोट दूसरे देशों में बेचने की प्लानिंग थी. वहीं पुलिस ने प्रवर्तन निदेशालय और आयकर विभाग को भी सूचना दी है.

पकड़े गए छह लोगों से पुलिस पूछताछ करने में जुटी हुई है. वहीं पुलिस वहां तक भी पहुंचने का प्रयास कर रही है, जिसके यहां ये लोग नोट बदलने के लिए जाने वाले थे.

Last Updated : Aug 4, 2019, 8:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details