इंदौर।क्राइम ब्रांच ने राजस्थान के बांसवाड़ा से भागकर इंदौर आए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इन्होंने राजस्थान के बांसवाड़ा में कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया था. दरअसल, इंदौर क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बांसवाड़ा के कुख्यात बदमाश तौसीफ, सोमिन और जबाज उर्फ लगड़ा इंदौर में रहने वाले आमिर खान के घर पर फरारी काट रहे हैं. इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. बांसवाड़ा पुलिस को इनको गिरफ्तार किए जाने की सूचना दे दी गई है. इन तीनों पर राजस्थान के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में कई वारदातों को अंजाम देने की FIR दर्ज हैं.
मांगी थी एक करोड़ रुपए से ज्यादा की फिरौती: इन आरोपियों ने बांसवाड़ा के रहने वाले एक शख्स से एक करोड़, दूसरे से 20 लाख रुपए की फिरौती मांगी थी. फरियादियों ने स्थानीय पुलिस को मामले की शिकायत की. इन बदमाशों ने एक अन्य व्यक्ति पर गोलियां चलाई थीं क्योंकि उसने फिरौती की रकम देने से इनकार कर दिया था. इस तरह ये लोग अपने नाम की दहशत फैलाना चाहते थे ताकि इनकी उगाही का कारोबार जम जाए. जब बांसवाड़ा पुलिस ने इनकी तलाश शुरू की तो ये लोग इंंदौर भाग आए.