मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

डकैती के पांच आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, 58 लाख रुपए का माल जब्त - case of loot with truck drivers

इंदौर क्राइम ब्रांच की टीम ने ट्रक ड्राइवर को बंधक बनाकर लूट करने वाले 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से एक ट्रक सहित 58 लाख रुपय का माल भी बरामद किया है.

case of loot with truck drivers
ट्रक ड्राइवरों से डकैती करने वाले आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Feb 24, 2020, 7:25 PM IST

Updated : Feb 24, 2020, 9:55 PM IST

इंदौर। ट्रक ड्राइवरों को बंधक बनाकर लूटने वाले आरोपियों को इंदौर क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने गिरफ्तार आपोरियों के पास से ट्रक सहित 58 लाख रुपय का माल भी बरामद किया है.

दरअसल क्राइम ब्रांच की टीम को सूचना मिली थी, कि लसूडिया थाना क्षेत्र के तलावली चांदा के पास सड़क किनारे कुछ संदिग्ध युवक कार में बैठकर शराब पी रहे हैं और इनके पास धारदार हथियार भी हैं. मौके पर पहुंची क्राइम ब्रांच की टीम ने घेराबंदी कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, तलाशी लेने पर इन आरोपियों के पास से लोहे का सरिया, एक देसी कट्टा, जिंदा कारतूस और तलवार बरामद की गई है.

ट्रक ड्राइवरों से डकैती करने वाले आरोपी गिरफ्तार

पूछताछ के दौरान आरोपियों ने कई वारदातों को अंजाम देना कबूल किया, जिनमें देवास और कांटाफोड़ की वारदातें भी शामिल हैं. आरोपियों ने बताया कि, उनकी पेट्रोल पंप पर डकैती डालने की योजना भी थी. आरोपियों ने लसूडिया थाना क्षेत्र से ट्रक को लूटने का गुनाह भी कबूल किया. आरोपियों की निशानदेही पर वाहन और उसमें भरा सारा माल पुलिस ने बरामद कर लिया है. इन आरोपियों ने देवास जिले के कांटा फोड़ थाना क्षेत्र में खुद को पुलिसकर्मी बताकर ट्रक ड्राइवर से लूट की वारदात को अंजाम दिया था और ड्राइवर को बंधक बनाकर पूरा ट्रक लूटकर फरार हो गए थे.

Last Updated : Feb 24, 2020, 9:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details