इंदौर। क्राइम ब्रांच ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शनिवार को सिकलीगर गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है. क्राइम ब्रांच ने आरोपियों के पास से 29 पिस्टल, 22 देसी कट्टे समेत कुल 51 अवैध फायर आर्म्स जब्त किए हैं. साथ ही 14 जिंदा कारतूस भी जब्त किए हैं. फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. जानकारी के मुताबिक ये सब आरोपी इंदौर के अलावा कई जगहों पर अवैध हथियारों की डिलीवरी करने के लिए जाते थे.
इंदौर क्राइम ब्रांच को मुखबिर से जानकारी मिली थी कि अवैध हथियारों से संबंधित एक बड़ा गिरोह अवैध तरीके से पिस्टल और देसी कट्टों को खपाने के लिए शहर में आया हुआ है. इस सूचना के आधार पर पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जब पुलिस ने उनकी तलाशी ली तो उनके पास से करीब 51 अवैध हथियार और 14 कारतूस बरामद हुए.
अलग-अलग शहरों के हैं आरोपी
- जो पांच आरोपी गिरफ्तार हुए हैं, उनमें एक पीयूष नाम का युवक है, जो कि बिहार का रहने वाला है.
- प्रकाश नाम का आरोपी बड़वानी का रहने वाला है.
- राजू उर्फ राजेंद्र भाटिया इंदौर के देवास नाका का रहने वाला है.
- रवि सोलंकी धार जिले का रहने वाला है.
- गोविंद भाट इंदौर का रहने वाला है
ये सभी आरोपी मिलकर इंदौर शहर के अलावा आसपास के शहरों में भी अवैध तरीके से पिस्टल और देसी कट्टों को सप्लाई करते थे. आरोपी गोविंद भाट के खिलाफ इंदौर के कई थानों में अलग-अलग तरह के अपराध दर्ज हैं.
अवैध हथियारों के एक तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, तीन फरार
इन पांच आरोपियों में से कुछ आरोपी सिकलीगर समाज से जुड़े हुए हैं. सिकलीगर समाज के सदस्य धामनोद और आसपास की जगह पर रहते हैं. वहां पर यह अवैध तरीके से पिस्टल का निर्माण करते हैं. फिर उन्हीं के कुछ लोग शहर में ताला-चाबी बनाने के नाम पर अवैध हथियारों की तस्करी करते हैं.