इंदौर।ड्रग वाली आंटी के बाद एक और वार नशे के सौदागरों पर हुआ है. पुलिस के ड्रग्स तस्करी के खिलाफ अभियान में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की है. ड्रग्स को सप्लाई के समय मुर्गी दाना पाउडर और वैक्सीन के लिए पाउडर बताया जाता था.इंदौर क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ आरोपियों के द्वारा बड़ी मात्रा में ड्रग्स को इंदौर से ठिकाने लगाने की तैयारी की जा रही है. सूचना के आधार पर पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया. गिरफ्त में आए युवकों में एक देवास का MR भी शामिल है जो इस धंधे में कूदा था. पकड़े गए आरोपियों के पास से बड़ी मात्रा में MDMA ड्रग्स और 13 लाख रुपया नगद बरामद किया गया है. वहीं पुलिस पूरे मामले में काफी बारीकी से जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
इंदौर क्राइम ब्रांच का दावा है कि ये ड्रग्स को लेकर अभी तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है. आरोपियों द्वारा दो गाड़ियों के माध्यम से तकरीबन 70 किलो एमडी ड्रग्स जिसकी कीमत 70 करोड़ रुपये आंकी जा रही है. पकड़े गए आरोपियों के द्वारा बड़ी मात्रा में ड्रग्स को इंदौर में सप्लाई करने की तैयारी थी साथ ही इसे अफ्रीका भी भेजा जाना था. आरोपियों की धरपकड़ के लिए एक टीम का गठन किया और टीम ने योजनाबद्ध तरीके से इस पूरे मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया. इनके पास से बड़ी मात्रा में ड्रग्स व लाखों रुपए बरामद हुए.
हैदराबाद से लेकर आते थे भारी मात्रा में ड्रग्स
जिन आरोपियों को इंदौर क्राइम ब्रांच ने पकड़ा है. वह हैदराबाद से इस ड्रग्स को लेकर आते थे फिर उसे प्रदेश के अलग-अलग जगह पर ठिकाने लगा देते थे. पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही इस मामले में कुछ और बड़े खुलासे हो सकते हैं. पुलिस को मध्यप्रदेश के नीमच मंदसौर रतलाम के भी कुछ तस्करों की जानकारी मिली है. जिन पर आने वाले समय में कार्रवाई की जा सकती है. वहीं तस्करों के द्वारा पुलिस को यह भी जानकारी मिली है कि हैदराबाद से जो ट्रक चलाई जाती थी. वह इन शहरों में भी आसानी से आ जाती थी और सभी जगहों पर सप्लाई कर दी जाती थी.
ड्रग्स का साउथ अफ्रीका कनेक्शन
पुलिस ने जिन आरोपियों को पकड़ा है उनसे पुलिस को यह भी जानकारी मिली है कि ड्रग्स को साउथ अफ्रीका भेजने की तैयारी थी. इसी के तहत पूरी योजना भी बना ली गई थी, लेकिन पुलिस ने उससे पहले ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पकड़े गए आरोपियों ने जिस तरह से साउथ अफ्रीका का कनेक्शन बताया है उसको देखते हुए पुलिस अब आने वाले दिनों में उनसे लगातार पूछताछ करेगी. इस पूरे रैकेट में उनके और कितने इंटरनेशनल कनेक्शन हैं, इसकी तफ्तीश की जाएगी. प्रारंभिक तौर पर जिस तरह से साउथ अफ्रीका का कनेक्शन सामने आया तो निश्चित तौर पर आने वाले दिनों में कई और कनेक्शन आरोपियों के सामने आ सकते है.
3 आरोपी तेलंगाना, 2 इन्दौर-देवास के