मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर क्राइम ब्रांच की सटोरियों पर कार्रवाई, बांग्लादेश और आयरलैंड के मैचों पर चल रहा था बड़ा खेल - देवी अहिल्या विश्वविद्यालय का पेपर निरस्त

इंदौर क्राइम ब्रांच ने कार्रवाई करते हुए ऑनलाईन सट्टा संचालित करने वाले गिरोह के सदस्य को पकड़ा है. आरोपी के पास से लाखों की सट्टा पर्ची की डायरी मिली है. फिलहाल युवक से पुलिस पूछताछ करने में जुटी है.

indore crime news
इंदौर क्राइम ब्रांच

By

Published : Mar 28, 2023, 8:58 PM IST

इंदौर। क्राइम ब्रांच ने बांग्लादेश और आयरलैंड टीमों के बीच हो रहे क्रिकेट मैच पर सट्टा संचालित करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास मोबाइल फोन हजारों रुपए नगद सहित लाखों की सट्टा पर्ची की लिखा पढ़ी बरामद की गई है. पकड़े गए आरोपी से काफी बारीकी से इंदौर क्राइम ब्रांच पूछताछ करने में जुटी हुई है और पुलिस को उम्मीद है कि आने वाले दिनों में आरोपी की निशानदेही पर कुछ और आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जा सकता है.

क्राइम ब्रांच की कार्रवाई: देश में नेशनल स्तर के क्रिकेट की शुरुआत होते ही सटोरिए भी सक्रिय हो जाते हैं. इसी के तहत इंदौर क्राइम ब्रांच पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर एक सप्ताह में ही विभिन्न थाना क्षेत्रों में 5 से 6 कार्रवाई किया. ताजा मामले में पुलिस ने एरोड्रम थाना क्षेत्र के साइमन यादव नामक युवक को पकड़ा गया है. बताया जा रहा है कि वह विभिन्न क्षेत्रों में घूम कर क्रिकेट मैच का सट्टा संचालित कर रहा था जिस पर पुलिस ने लोकेशन के आधार पर घेराबंदी कर उसे पकड़ा गया है और उससे विभिन्न पहलुओं पर पूछताछ में जुटी हुई है.

क्राइम से जुड़ी खबरें...

DAVV ने किया 3 अप्रैल का पेपर निरस्त: इंदौर में महावीर जयंती को रहने वाले अवकाश में बदलाव का असर देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की परीक्षाओं पर पड़ रहा है. पूर्व में 4 अप्रैल को महावीर जयंती का अवकाश घोषित था परंतु राज्य शासन द्वारा इसे निरस्त कर 3 अप्रैल को देने का आदेश जारी किया है. जिसके बाद अब विश्वविद्यालय को परीक्षा टाइम टेबल में फेरबदल करना पड़ रहा है. विश्वविद्यालय द्वारा 3 अप्रैल को होने वाली परीक्षा को रद्द कर आगे बढ़ाया गया है. यह परीक्षा टाइम टेबल के अंतिम प्रश्न पत्र के बाद आयोजित की जाएगी. विश्वविद्यालय द्वारा प्रश्न पत्र रद्द कर आगे बढ़ाए जाने का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. यह नोटिफिकेशन विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड किया गया है. साथ ही महाविद्यालय को भी भेजा गया है ताकि समय रहते छात्रों को सूचना मिल सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details