इंदौर।क्राइम ब्रांच (indore crime branch) के हाथ एक बड़ी सफलता लगी है. बैंक ऑफ बड़ौदा के 20 एटीएम को निशाना बनाकर लाखों रुपये निकालने वाली देवास गैंग के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है. बदमाश एटीएम स्लॉट मशीन में डिवाइस लगा देता था, जिससे पैसे निकलने आए व्यक्ति को लगता है कि मशीन हैंग हो गई. व्यक्ति के जाने के बाद वह एटीएम से पैसे निकाल लेता था. पुलिस आरोपी से गैंग के अन्य सदस्यों के बारे में पूछताछ कर रही है. (Dewas gang member arrested)
देवास गैंग का सदस्य गिरफ्तार
इंदौर में पिछले कई दिनों से हरियाणा मेवात गैंग एक्टिव है, जो एसबीआई की एटीएम मशीन को निशाना बनाकर लाखों रुपए निकालने की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. गैंग के 6 सदस्यों को खंडवा पुलिस ने पिछले दिनों गिरफ्तार कर लिया था. वही इंदौर क्राइम ब्रांच ने देवास की एक नई गैंग के एक सदस्य पंकज को गिरफ्तार किया है. पुलिस गैंग के अन्य सदस्यों के बारे में पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर रही है.