मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शराब पिलाकर युवक के साथ अप्राकृतिक कृत्य, ब्लैकमेल कर रहे आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार - Indore crime branch

नशे ही हालत में युवक के साथ अप्राकृतिक कृत्य की वारदात को अंजाम देकर उसे ब्लैकमेल करने वाले आरोपी को इंदौर की क्राइम ब्रांच पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पढ़िए पूरी खबर...

Indore Crime Branch
इंदौर क्राइम ब्रांच

By

Published : Aug 22, 2020, 12:23 PM IST

इंदौर। क्राइम ब्रांच ने एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसने एक युवक को शराब पिलाकर उसके साथ अप्राकृतिक कृत्य की वारदात को अंजाम दिया और वीडियो बना लिया. बाद में आरोपी पीड़ित युवक को 7 लाख रुपए के लिए ब्लैकमेल करने लगा, जिससे परेशान होकर पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.

इंदौर की क्राइम ब्रांच पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

ये पूरा मामला पलासिया थाना क्षेत्र का है. शिकायत के बाद मामले की गंभीरता से लेते हुए क्राइम ब्रांच पुलिस ने आरोपी हर्षित राठौर को गिरफ्तार कर लिया है. पीड़ित ने अपनी शिकायत में बताया था कि आरोपी ने उसे एक पार्टी करने के बहाने बुलाया और ज्यादा मात्रा में शराब पिलायी और नशे में ही अप्राकृतिक यौन संबंध बनाकर वीडियो बना लिया.

आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस पूछताछ में जुटी है. आरोपी और फरियादी दोनों एक दूसरे को अच्छी तरह से जानते हैं. पिछले दिनों भी इंदौर क्राइम ब्रांच ने इसी तरह की वारदात को अंजाम देने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details