इंदौर।जनपद की क्राइम ब्रांच की टीम लगातार मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले आरोपियों की धरपकड़ करने में जुटी हुई है. इसी कड़ी में इंदौर क्राइम ब्रांच ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया. वहीं, उसके पास से 12 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त की है, जिसकी बाजार में कीमत 50 हजार से 1 लाख के बीच बताई जा रही है. वहीं, पकड़े गए आरोपी से पुलिस पूछताछ करने में जुटी हुई है.
Bhopal Crime News प्रेमजाल में फंसाकर युवती का शारीरिक शोषण, शादी करने से मुकरा, रेप की FIR दर्ज
मुखबिर की सूचना पर की कार्रवाईः बताया जा रहा है कि क्राइम ब्रांच को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक आरोपी 12 ग्राम ब्राउन शुगर की डिलीवरी देने के लिए इंदौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र में आने वाला है. इसी सूचना के आधार पर इंदौर क्राइम ब्रांच ने योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई करते हुए आरोपी इमरान को पकड़ लिया. जब पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 12 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद की गई. इसके बाद क्राइम ब्रांच ने आरोपी को पकड़कर चंदननगर पुलिस के हवाले कर दिया है. वहीं, चंदननगर पुलिस ने पकड़े गए आरोपी पर मामला दर्ज कर पूछताछ करने में जुटी है.