मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Indore क्राइम ब्रांच ने 40 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ 4 युवकों को किया गिरफ्तार - युवक का अपहरण कर मारपीट

इंदौर क्राइम ब्रांच ने चार लोगों को बड़ी मात्रा में 40 ग्राम ब्राउन शुगर की तस्करी में गिरफ्तार किया है. आरोपियों से पूछताछ जारी है. बता दें कि इंदौर में ड्रग्स की तस्करी का काला धंधा खूब फलफूल रहा है.

Indore Crime Branch arrested 4 youths
ब्राउन शुगर के साथ 4 युवकों को किया गिरफ्तार

By

Published : Feb 17, 2023, 4:57 PM IST

इंदौर। इंदौर क्राइम ब्रांच एवं बाणगंगा पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए सुपर कॉरिडोर पर गोलू,अमन,आशीष एवं अजय चौहान को ब्राउन शुगर के साथ पकड़ा है. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ आरोपी ब्राउन शुगर इंदौर शहर में लेकर आ रहे हैं. इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से आरोपियों की तलाश की. इसके बाद चारों युवकों को पकड़ा. जब्त की गई शुगर की कीमत 4 लाख बताई गई है. संभावना जताई जा रही है कि आरोपियों द्वारा मंदसौर-नीमच के कुछ गांवों से ब्राउन शुगर लाकर इंदौर शहर में खपाई जा रही है.

कुछ और खुलासे संभव :अनुमान लगाया जा रहा है कि आरोपी राजस्थान के किसी बड़े ब्राउन शुगर तस्कर से जुड़े हुए हैं. वे राजस्थान से ही ब्राउन शुगर ला रहे थे. इस मामले में कुछ और बड़े खुलासे करने की बात पुलिस कह रही है. बता दें कि इंदौर क्राइम ब्रांच द्वारा लगातार ब्राउन शुगर तस्करों की धरपकड़ की जा रही है. उधर, इंदौर के गांधीनगर थाना क्षेत्र में रहने वाले एक कपड़ा कारोबारी के घर को चोरों ने निशाना बनाया और लाखों रुपए की चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए. कपड़ा कारोबारी चिराग जैन दिन में अपनी दुकान पर मौजूद थे. जब वह रात में घर पहुंचे तो उनके घर के ताले टूटे हुए थे. कारोबारी ने घर के अंदर जाकर देखा तो आठ से दस लाख रुपये नगद व सोने चांदी के 15 लाख से अधिक के जेवर चोरी हो चुके थे. फरियादी के मुताबिक चोरों ने तकरीबन 25 लाख से अधिक की चोरी की वारदात को अंजाम दिया है.

छेड़छाड़ का केस दर्ज :द्वारकापुरी थाना में युवती ने शिकायत दर्ज कराई कि सचिन चौहान नामक ऑटो चालक से उसकी नवरात्रि के दौरान मुलाकात हुई थी. तब से ही ऑटो चालक सचिन चौहान आए दिन उसका पीछा करने लगा. उससे बात करने के लिए पीछे पड़ गया. काफी बार सचिन को समझाया भी लेकिन वह घर के सामने खड़ा हो जाता और उसे देखने के लिए घंटों तक वही रहकर उसे परेशान करता था. पीड़ित युवती का घर से निकलना भी मुश्किल हो गया था. जब इसकी जानकारी परिजनों को लगी तो वे थाने पहुंचे और ऑटो चालक सचिन चौहान के खिलाफ छेड़छाड़ सहित अन्य धाराओं में शिकायत दर्ज करवाई. इस मामले में अलका मेनिया थाना प्रभारी का कहना है कि आरोपी की तलाश की जा रही है.

Indore Crime News: इंदौर क्राइम ब्रांच का एक्शन, 12 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ तस्कर गिरफ्तार

युवक का अपहरण कर मारपीट :शहर के आजाद नगर थाना क्षेत्र में एक युवक ने अपने ही एक दोस्त की गर्लफ्रेंड का नंबर किसी अन्य युवक को दे दिया. जब इस बात की जानकारी युवक के दोस्त को लगी तो उसने उसका अपहरण कर जमकर पिटाई की. पुलिस ने अपहरण सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. फरयादी इमरान अंसारी ने शिकायत दर्ज कराई कि घर से निकलकर चौराहे पर जा रहा था, तभी उसकी मुलाकात दोस्त मोइन शेख से हुई. वह जरूरी बात करने को लेकर इमरान को जबरदस्ती अपनी कार में बिठाकर ले गया और राजवाड़ा स्थित कपड़े की दुकान में शटर बंद कर बेरहमी से पिटाई कर दी. बताया जा रहा है कि मोइन खान ने इमरान पर आरोप लगाया कि उसने उसकी गर्लफ्रेंड का नंबर कैसे किसी अन्य व्यक्ति को दे दिया. जिसके बाद मोइन ने बेहरहमी से मारपीट की. बीडी भारतीय, जांच अधिकारी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details