इंदौर।70 करोड़ के MDMA मामले में चार और आरोपियों को इंदौर क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए आरोपियों में एक महिला भी शामिल है. पुलिस ने मुंबई के सलीम चौधरी, जुबेर, अनवर लाला और मेहजबीन शेख को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि चारों आरोपी मुंबई सहित देश के अलग-अलग राज्यों में ड्रग्स की तस्करी किया करते थे. पुलिस को काफी दिनों से इनकी तलाश थी. मामले में अब तक कुल 33 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जिनसे पूछताछ जारी है.
आरोपियों के सुशांत केस से जुड़े तार
आरोपी अनवर लाला के कनेक्शन सुशांत सिंह केस में पकड़े गए आरोपी चिंटू पठान से भी हैं. अनवर सीधे चिंटू पठान को ड्रग्स की डिलीवरी करता था, वहीं चिंटू पठान फिल्म अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती सहित फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह के भी संपर्क में था. पिछले दिनों जब सुशांत सिंह आत्महत्या मामला सामने आया था, उस समय रिया चक्रवर्ती की निशानदेही पर एनसीबी की टीम ने चिंटू पठान को गिरफ्तार किया था. फिलहाल वह अभी सलाखों के पीछे है.
MDMA ड्रग्स मामला: मुंबई की फिरोज लाला गैंग से जुड़ा तस्कर गिरफ्तार
NCB के अधिकारियों से भी पहचान
ये भी खुलास हुआ है कि अनवर लाला की NCB के अधिकारियों से भी पहचान थी. कई तस्करों की सूचना वह एनसीबी के अधिकारियों को भी देता था. जिसके कारण एनसीबी के कई अधिकारी उसको पकड़ने में नाकाम रहते थे. अनवर लाला मुंबई के कुर्ला, माहिम और बांद्रा में ड्रग्स की तस्करी करता था. वहीं उसकी पहचान मेहजबीन से दिल्ली की एक पार्टी में अपनी किन्नर महिला मित्र के माध्यम से हुई थी. दोनों साथ में 16 महीनों से ड्रग्स की तस्करी कर रहे थे.