इंदौर। कांग्रेस नेता राहुल गांधी को जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को इंदौर क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी पर इंदौर क्राइम ब्रांच ने एनएसए की कार्रवाई की है. बता दें भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी को जान से मारने की धमकी दी गई थी. इस पूरे मामले में पुलिस ने जहां एक आरोपी को गिरफ्तार किया था, तो वहीं एक आरोपी फरार चल रहा था. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
इंदौर क्राइम ब्रांच ने आरोपी को किया गिरफ्तार: इंदौर में क्राइम ब्रांच द्वारा लगातार फरार आरोपियों की धरपकड़ की जा रही है. इसी कड़ी में क्राइम ब्रांच टीम को मुखबिर द्वारा सुचना प्राप्त हुई थी कि कुछ महीने पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी को जान से मारने की धमकी देने व इंदौर शहर को बम से उड़ा देने की धमकी देने वाले आरोपी एशिलाल झाम के खिलाफ जूनी थाने पर केस दर्ज कर NSA की कार्रवाई की गई. जिसमें आरोपी फरार चल रहा था. वहीं इन्दौर क्राइम ब्रांच को आरोपी के इंदौर रेलवे स्टेशन से कहीं और जाने की सूचना प्राप्त हुई थी. उसी सूचना के बाद क्राइम ब्रांच ने करवाई करते हुए आरोपी को पकड़ा और उसके खिलाफ NSA की कार्रवाई की.