इंदौर। क्राइम ब्रांच ने अवैध तरीके से चरस की तस्करी करने वाले बिहार के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. वहीं पकड़े गए आरोपी के पास से 5 किलो के आसपास चरस भी पुलिस ने जब्त की है, जिसकी कीमत तकरीबन लाखों रुपए आकी जा रही है. वहीं पूरे ही मामले में पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ करने में जुटी हुई है. जल्दी मामले में कुछ और आरोपियों को पकड़ने की बात पुलिस के द्वारा कही जा रही है.
5 किलो चरस बरामद: जानकारी के अनुसार, इंदौर क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि बिहार का एक आरोपी नथनी बड़ी मात्रा में चरस लेकर इंदौर में सप्लाई करने के लिए आया हुआ है. इसी सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच ने राजेंद्र नगर पुलिस के साथ संयुक्त कार्य करते हुए आरोपी नथनी को गिरफ्तार किया और उसके पास से 5 किलो से अधिक की चरस बरामद की है. जिसकी कीमत तकरीबन 20 लाख रुपए के आसपास आंकी जा रही है.