इंदौर।महिला से छेड़छाड़ की पहली घटना पलासिया थाना क्षेत्र की है. पीड़िता ने आरोपी कबीर के खिलाफ छेड़छाड़ का प्रकरण दर्ज करवाया है. पीड़िता ने पुलिस को जानकारी दी कि वह अपनी दो सहेलियों के साथ एक अपार्टमेंट में रहती है. इसी दौरान रूममेट का दोस्त कबीर उसके फ्लैट पर आया. इस दौरान युवती घर पर नहीं थी. जबकि पीड़िता अपने कमरे में सो रही थी. इसी दौरान कबीर उसके कमरे में घुसा और बुरी नीयत से उसका हाथ पकड़ लिया. इस दौरान युवती ने अचानक अपने कमरे में कबीर को देखा तो वह चिल्लाई. इसके बाद रूम मेंट और कबीर की गर्लफ्रेंड भी रूम में आ गई.
शोर होने पर आरोपी भागा :शोर होने पर कबीर वहां से छेड़छाड़ की घटना को अंजाम देकर भाग गया. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी कबीर की तलाश शुरू कर दी है. जल्द ही गिरफ्तार करने की बात पुलिस कह रही है. दूसरा मामला इंदौर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र का है. यहां रहने वाले एक यू-ट्यूबर ने अपनी ही सौतेली मां के साथ छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया. पीड़िता ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी उसके पति की पहली पत्नी का बेटा है.