मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर में महिला अपराध बढ़े, अपनी सौतेली मां से छेड़छाड़ करने वाला यू-ट्यूबर गिरफ्तार - इंदौर में महिला अपराध

Indore Molestation case: इंदौर में महिला संबंधी अपराध के ग्राफ में लगातार बढ़ोत्तरी होती जा रही है. इसी कड़ी में इंदौर के दो थाना क्षेत्र में महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की घटना सामने आई. एक यू-ट्यूबर ने अपनी सौतेले मां के साथ छेड़छाड़ की.

YouTuber arrested molested step mother
अपनी सौतेली मां से छेड़छाड़ करने वाला यू-ट्यूबर गिरफ्तार

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 10, 2024, 6:05 PM IST

इंदौर।महिला से छेड़छाड़ की पहली घटना पलासिया थाना क्षेत्र की है. पीड़िता ने आरोपी कबीर के खिलाफ छेड़छाड़ का प्रकरण दर्ज करवाया है. पीड़िता ने पुलिस को जानकारी दी कि वह अपनी दो सहेलियों के साथ एक अपार्टमेंट में रहती है. इसी दौरान रूममेट का दोस्त कबीर उसके फ्लैट पर आया. इस दौरान युवती घर पर नहीं थी. जबकि पीड़िता अपने कमरे में सो रही थी. इसी दौरान कबीर उसके कमरे में घुसा और बुरी नीयत से उसका हाथ पकड़ लिया. इस दौरान युवती ने अचानक अपने कमरे में कबीर को देखा तो वह चिल्लाई. इसके बाद रूम मेंट और कबीर की गर्लफ्रेंड भी रूम में आ गई.

शोर होने पर आरोपी भागा :शोर होने पर कबीर वहां से छेड़छाड़ की घटना को अंजाम देकर भाग गया. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी कबीर की तलाश शुरू कर दी है. जल्द ही गिरफ्तार करने की बात पुलिस कह रही है. दूसरा मामला इंदौर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र का है. यहां रहने वाले एक यू-ट्यूबर ने अपनी ही सौतेली मां के साथ छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया. पीड़िता ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी उसके पति की पहली पत्नी का बेटा है.

ये खबरें भी पढ़ें..

यू-ट्यूबर गिरप्तार :आरोपी यूट्यूब पर रील बनाकर अपलोड करता है. इस वजह से आए दिन नई-नई लड़कियों को घर पर लाता है. जब पीड़िता ने इस बात को लेकर युवक से बात की तो वह छेड़छाड़ करने लगा. इसके बाद इस पूरे ही मामले में सौतेली मां ने पुलिस को शिकायत की. पुलिस ने पूरे मामले में आरोपी यूट्यूबर को छेड़छाड़ सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details